Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix zero 40 5g tipped to come with 24gb ram curved amoled display and more

24GB रैम और कर्व्ड डिस्प्ले, लॉन्च होने वाला है यह पावरफुल 5G फोन, सेल्फी के लिए 50MP कैमरा

Infinix Zero 40 5G की प्रीमैच्योर रिटेलर लिस्टिंग सामने आई है, जिससे फोन के बारे में लगभग सब कुछ सामने आ गया है। फोन में 24GB रैम के साथ, कर्व्ड डिस्प्ले और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 11:11 AM
share Share

Infinix तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Infinix Zero 40 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में एक रिपोर्ट में अपकमिंग Infinix Zero 40 5G की पहली झलक दिखने को मिली थी। रिपोर्ट में फोन की कुछ रियल लाइफ इमेज के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया था। अब, मलेशिया में इसे स्मार्टफोन की प्रीमैच्योर रिटेलर लिस्टिंग सामने आई है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में लगभग सब कुछ सामने आ गया है। फोन कई हैवी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

बड़ा कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग इंफिनिक्स जीरो 40 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2436 पिक्सेल और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। यह XOS 14.5 इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। कहा जा रहा है कि इसे दो प्रमुख एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।

फोन में कुल 24GB रैम का सपोर्ट

फोन डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी होगा। स्मार्टफोन में 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:इन 15 मोटोरोला फोन्स के लिए आखिरी अपडेट होगा Android 15, लिस्ट में देखें नाम
Infinix Zero 40 5G

सेल्फी के लिए भी 50MP कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो कहा जा रहा है कि अपकमिंग इंफिनिक्स जीरो 40 5G में 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा, जबकि रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS-के साथ 108-मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सेल का कैमरा होगा।

4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट

व्लॉगिंग-फोकस्ड फोन होने के नाते, Zero 40 5G के अपने फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि फोन के बैक पैनल पर ऊपर की तरफ एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें सारे रियर कैमरे लगे होंगे। इसके अलावा, अपर-लेफ्ट कॉर्नर में एक एलईडी फ्लैश भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:आते ही धूम मचा देगा सैमसंग का AI फीचर वाला यह फोन, प्रोसेसर भी तगड़ा; डिटेल

पतला और वॉटर रेजिस्टेंट भी

फोन के अन्य खास फीचर्स में, सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिमोट कंट्रोल कैपेबिलिटीज के लिए IR ब्लास्टर और धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग शामिल है। हालांकि, फोन का वजन कितना होगा इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसका डाइमेंशन 164.31x74.47x7.9 एमएम है, यानी इसकी मोटाई 7.9 एमएम होगी।

Infinix Zero 40 5G की कीमत (संभावित)

इंफिनिक्स जीरो 40 5G की कीमत 1,699 MYR (~$387) होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस फोन को 29 अगस्त को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह तीन कलर ऑप्शन - रॉक ब्लैक, मूविंग टाइटेनियम और वायलेट गार्डन में उपलब्ध हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें