iPhone 16 पर पहली बार पूरे 13 हजार रुपये की छूट, इस ट्रिक से हजारों बचा पाएंगे आप
ऐपल आईफोन 16 पर पहली ग्राहकों को 10 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस को Zepto पर खरीदने वालों को खास कूपन कोड के साथ डिस्काउंट दिया गया है।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने बीते दिनों लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप पेश किया है और लेटेस्ट मॉडल्स पर आसानी से बड़े डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलता। मजे की बात यह है कि अगर आप क्विक कॉमर्स ऐप Zepto की मदद से iPhone 16 ऑर्डर करें तो सीधे 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट के चलते इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
Zepto ऐप की मदद से फटाफट डिलिवरी मंगवाई जा सकती है और प्रोडक्ट 10 मिनट में डिलीवर किए जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक ऑफर चल रहा है, जिसके चलते 30 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले इलेक्ट्रॉनिक्स ऑर्डर करने पर ग्राहकों को 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में iPhone 16 को पहली बार 70 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इस तरह मिलेगा सबसे बड़ा डिस्काउंट
टेक ब्रैंड ऐपल ने अपना iPhone 16 बेस मॉडल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसके 128GB स्टोरेज वेरियंट पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पाने के लिए Zepto पर SUPER10 कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद फोन 69,900 रुपये में मिलने लगेगा। वहीं, SBI कैशबैक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है और डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस केवल 66,900 रुपये रह जाएगा।
बाकी मॉडल्स पर भी ऐसी छूट का फायदा
ऐसे ही ऑफर्स का फायदा iPhone 16 सीरीज के बाकी मॉडल्स- iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी लिया जा सकता है। ऐसे में ग्राहक लेटेस्ट iPhone मॉडल्स पर पहली बार इतनी बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
आप जानते होंगे, iPhone 16 सीरीज में ऐपल ने पावरफुल A18 प्रोसेसर दिया है और इनमें नया कैमरा कंट्रोल बटन और ऐक्शन बटन शामिल किए गए हैं। नए डिवाइसेज में कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट देने वाली है और फीचर्स से लेकर बिल्ड-क्वॉलिटी तक के मामले में ये दमदार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।