Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple teases Diwali Festive Sale on official website may offer discounts on iPhone iPad Macs and other gadgets

आ गई ऐपल की Diwali Festive Sale, सस्ते मिलेंगे iPhone, iPad, MacBook और ये डिवाइस

ऐपल ने अपनी आधिकारिक इंडिया वेबसाइट पर नई फेस्टिव सेल का बैनर लाइव कर दिया है। Apple Diwali Festive Sale ग्राहकों के लिए 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसमें ढेरों ऐपल प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपना iPhone 16 लाइनअप पेश किया है और अब कंपनी ने Apple Diwali Sale की घोषणा कर दी है। Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर चल रहीं फेस्टिव सेल में ऐपल प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिल रही है और नई सेल के बाद कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर भी ग्राहकों को बड़ी छूट का फायदा दिया जाएगा। यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और ग्राहकों को iPhone से लेकर iPad और Macs सब सस्ते मिल सकते हैं।

ऐपल की दिवाली सेल का फायदा ग्राहकों को कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों में दिया जाएगा और ऐपल इंडिया वेबसाइट पर इससे जुड़ा बैनर दिख रहा है। इस बैनर में ऐपल लोगो जैसे एक दीपक के साथ लिखा है, 'हमारे फेस्टिव ऑफर्स 3 अक्टूबर को लाइट-अप होंगे।' जाहिर है कि इस तरह ऐपल का संकेत फेस्टिव दिवाली सेल की ओर है, जिसमें मौजूदा प्रोडक्ट्स को खास ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Amazon और Flipkart सेल में मौका; iPhone 13, iPhone 15 और 15 Pro सब लिस्ट में

इन प्रोडक्ट्स पर मिल सकते हैं ऑफर्स

ग्राहकों को सेल के दौरान iPhones के अलावा iPad, Macs और दूसरे ऐपल एक्सेसरीज पर बड़ी छूट का फायदा दिया जा सकता है। ऑफीशियल पेज पर बताया गया है कि सेल के दौरान नए प्रोडक्ट्स खरीदने वालों को तीन महीने का कॉम्प्लिमेंटरी ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा वे AirPods, Apple Pencil और iPads जैसे डिवाइसेज पर फ्री इनग्रेविंग भी करा सकेंगे। यानी कि फ्री में उनका नाम इन डिवाइसेज पर लिखकर दिया जाएगा।

चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिलेगी छूट

ऐपल ने अब तक फेस्टिव सेल में मिलने वाले ऑफर्स से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, हर बार की तरह इस साल भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा मिल सकता है। इसी तरह पुराने डिवाइसेज के साथ ट्रेड-इन ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प दिए जा सकते हैं। फिलहाल ICICI, American Express और Axis Bank कार्ड्स के साथ iPhone 16 सीरीज पर 5000 रुपये और Apple Watch Series 10 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर Amazon से ₹18,000 सस्ते में iPhone 15, खरीदने का बड़ा मौका

नई सेल का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो सीधे ऐपल की वेबसाइट या फिर आधिकारिक ऐपल स्टोर से प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें