Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 15 Plus on 20000 rupees discount for the first time on flipkart check this deal

iPhone 15 Plus पर पहली बार 20 हजार रुपये की छूट, फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता

ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से iPhone 15 Plus को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑफर्स के साथ इस डिवाइस को 20 हजार रुपये की बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:13 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को इन दिनों Big Saving Days Sale का फायदा मिल रहा है, जिसमें क्रिसमस से पहले डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीददारी की जा सकती है। इस दौरान बेहद खास डील iPhone 15 Plus पर मिल रही है, जिसे ग्राहक पूरे 20 हजार रुपये की छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं। इससे पहले डिवाइस Big Billion Days Sale के दौरान इतने बड़े डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था।

नए साल से पहले नया iPhone खरीदने का बढ़िया मौका फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ दिया जा रहा है। यह डिवाइस बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के अलावा बड़े डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा iPhone 15 Plus की बैटरी इस लाइनअप के डिवाइसेज में सबसे लंबा बैकअप देती है और दमदार है। ऑफर्स के चलते डिवाइस की कीमत 60 हजार रुपये से कम भी हो सकती है। आइए इस डील के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:नए iPhone 17 Pro में मिलेंगे कौन से अपग्रेड्स, लीक्स में हुआ इन बातों का खुलासा

खास डिस्काउंट पर iPhone 15 Plus

पिछले साल लॉन्च iPhone 15 सीरीज के इस डिवाइस का 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन इसे कुछ प्राइस कट्स मिल चुके हैं और अब इसकी कीमत 79,900 रुपये रह गई है। यह वेरियंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने केवल 63,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। इस फोन के लिए किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसी तरह Flipkart UPI से भुगतान करने पर भी 1000 रुपये की छूट दी जा रही है।

iPhone 15 Plus

किसी भी तरह के UPI भुगतान पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। ग्राहकों को पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 41,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। चुनिंदा मॉडल्स पर 3000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिल रही है। यह डिवाइस- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:फिटनेस लवर बनने को तैयार? तो FREE में मिल रही है Apple Watch; ये है शर्त

iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम लाइनअप का हिस्सा होने के चलते इस स्मार्टफोन की बिल्ड-क्वॉलिटी शानदार है। iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया जा रहा है और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए A16 Bionic प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस के बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी और 12MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह दिनभर चलने वाली दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें