Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 40 neo a lightest waterproof 5g phone price slashed in flipkart sale

सस्ता हुआ Moto का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, सबसे कम कीमत में यहां से खरीदें

Flipkart पर चल रही Big Bachat Days Sale में सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन Motorola Edge 40 Neo 5G भारी छूट के साथ कम दाम में मिल रहा है। देखें कीमत और फीचर्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 04:38 PM
share Share

Flipkart पर चल रही Big Bachat Days Sale में स्मार्टफोन पर कई पैसा वसूल डील्स मिल रही है। अगर आप भी कम कीमत में 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी कीजिए क्योंकि सेल अब कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है। सेल में सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन भी भारी छूट के साथ कम दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 40 Neo 5G की। मोटो का दावा है कि यह IP68 (यानी वॉटरप्रूफ) रेटिंग के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है। यह पहला फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से साथ आया था। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...

कुछ दिन पहले कंपनी ने घटाई थी कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये थी। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद अब 8GB रैम वेरिएंट 22,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट 24,999 रुपये का हो गया है। लेकिन सेल से आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि इसे ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे, पीच फज़ और सुदिंग सी कलर में खरीदा जा सकता है।

सेल में और भी सस्ता मिल रहा फोन

फ्लिपकार्ट सेल में फोन का 8GB रैम वेरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। ग्राहक, एसबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 20,999 रुपये रह जाएगी। है नाम कमाल की डील। इससे पहले की डील खत्म हो जाए, तुरंत ऑफर लपक लीजिए।

Motorola Edge 40 Neo
ये भी पढ़ें:लॉन्च के दिन खरीदा इंफिनिक्स का ये फोन, तो फ्री मिलेगा ₹4999 का MagKit

Motorola Edge 40 Neo की खासियत

फोन में 6.55 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके अलावा, कंपनी का यह भी कहना है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।

हैवी रैम और ढेर सारा स्टोरेज

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इस फोन को दो ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे यानी एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 के लिए एलिजिबल हैं।

फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है।

वॉटरप्रूफ और सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन

कंपनी का दावा है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है। यह पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी काम कर सकता है यानी आप इसे बारिश में भी बिंदास यूज कर सकते हैं। दमदार साउंड के लिए, इसमें दो स्पीकर हैं। चार्जिंग के लिए, फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें