Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 13 iphone 14 and iphone 15 price drop get upto rs 22000 off via flipkart super value days sale

iPhone 14 Plus मॉडल पर ₹22000 की छूट, यहां फिर सस्ते मिल रहे आईफोन; ऑफर 20 मई तक

कम दाम में iPhone चाहिए, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। Flipkart पर 16 मई से 20 मई तक चलने वाली Super Value Days सेल में आईफोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। देखें डील

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

कम दाम में iPhone चाहिए, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। Flipkart पर 16 मई से 20 मई तक चलने वाली Super Value Days सेल में आईफोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। आईफोन लवर्स सेल में मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर अपनी आईफोन डील को किफायती बना सकते हैं। सेल में iPhone 14 Plus पर सभी ऑफर्स के बाद 22,000 रुपये की बचत हो रही है। यहां हम आपको आईफोन 13, 14, 14 प्लस और आईफोन 15 पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट..

Apple iPhone 13

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 का 128GB मॉडल 59,900 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि यह केवल 53,999 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 5,901 रुपये की छूट के साथ। खरीदार SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाएगी। यानी फोन पर कुल 9,901 रुपये की बचत हो रही है। iPhone 13 में A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें 12MP के दो रियर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Jio लाया 365 दिन चलने वाला नया प्लान, साथ FREE मिलेगा FanCode सब्सक्रिप्शन

Apple iPhone 14

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 का 128GB मॉडल 69,900 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि यह केवल 58,999 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 10,901 रुपये की छूट के साथ। खरीदार HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,250 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 54,749 रुपये रह जाएगी। यानी फोन पर कुल 15,151 रुपये की बचत हो रही है। iPhone 14 भी A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें भी 12MP के दो रियर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

Apple iPhone 14 Plus

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus का 128GB मॉडल 79,900 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि यह केवल 61,999 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 17,901 रुपये की छूट के साथ। खरीदार HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,250 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 57,749 रुपये रह जाएगी। यानी फोन पर कुल 22,151 रुपये की बचत हो रही है। iPhone 14 Plus भी A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें भी 12MP के दो रियर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें:OnePlus ग्राहक FREE में खरीद पाएंगे ईयरबड्स और एक्सेसरीज; सेल शुरू

Apple iPhone 15

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 का 128GB मॉडल 79,900 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि यह केवल 71,999 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 5,901 रुपये की छूट के साथ। खरीदार ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 67,999 रुपये रह जाएगी। यानी फोन पर कुल 11,901 रुपये की बचत हो रही है। iPhone 15 भी A16 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें दो रियर कैमरे (48MP+12MP) हैं और सेल्फी के के लिए 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें