Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus offers upto 100 percent discounts on earbuds and accessories for red cable club members

OnePlus ग्राहक FREE में खरीद पाएंगे ईयरबड्स और एक्सेसरीज; स्टॉक खत्म होने तक सेल

OnePlus ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। OnePlus का कहना है कि RedCoins का इस्तेमाल करके खरीदी करने पर रेड केबल क्लब मेंबर्स को, कई एक्सेसरीज पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट कूपन मिलेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 08:12 AM
share Share

OnePlus ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने अपने Red Cable Club मेंबर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि रेडकॉइन्स (RedCoins) का इस्तेमाल करके खरीदी करने पर रेड केबल क्लब मेंबर्स को, कई एक्सेसरीज पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। आपके रेडकॉइन्स का इस्तेमाल करते हुए वायरलेस ईयरबड्स, केस और चार्जिंग केबल समेत अन्य एक्सेसरीज को डिस्काउंट कीमतों पर या शायद मुफ्त में भी खरीद पाएंगे, हालांकि यह आपके पास मौजूद रेडकॉइन्स पर निर्भर करता है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। चलिए डिटेल में बताते हैं ऑफर के बारे में सबकुछ...

100% डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे प्रोडक्ट

वनप्लस ने घोषणा की है कि उसके कुछ प्रोडक्ट RedCoins का उपयोग करके 100 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध होंगे। लेकिन, रेडकॉइन्स वास्तव में क्या है? दरअसल, रेडकॉइन्स वर्चुअल टोकन हैं, जिन्हें वनप्लस रेड केबल क्लब, वनप्लस वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर अर्जित और उपयोग किया जा सकता है। एक रेडकॉइन्स 1 रुपये के बराबर है, यानी अगर आपको 2,000 रुपये का कोई प्रोडक्ट खरीदना है, तो आपके पास 2,000 रेडकॉइन्स होने चाहिए।

इन एक्सेसरीज पर मिल रहा बंपर छूट

रेड केबल क्लब पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, लोग वनप्लस बड्स 3, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r, वनप्लस 12 वॉलनट केस, 80W कार चार्जर, पायनियर शोल्डर बैग, वनप्लस नॉर्ड CE 4 सैंडस्टोन बंपर केस, USB-A टू टाइप-सी केबल और टाइप-सी टू टाइप-सी केबल खरीद पाएंगे। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह प्रोडक्ट्स लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध है, इसलिए अगर आपके पास ऊपर बताए प्रोडक्ट्स में से कुछ भी खरीदने के लिए पर्याप्त रेडकॉइन्स हैं, तो तुरंत मौका का फायदा उठा लीजिए। जैसा कि हम पहले भी पता चुके हैं यह सेल 17 मई को दोपहर 12:00 बजे लाइव होगी।

ये भी पढ़ें:₹14,000 तक सस्ते मिल रहे ये 5 महंगे Samsung फोन, लिस्ट में मुड़ने वाले मॉडल भी

इतनी है अलग-अलग एक्सेसरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर OnePlus Buds 3 को 5,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। OnePlus Nord Buds 2r की कीमत 1,999 रुपये है। पायनियर शोल्डर बैग की कीमत आपको 699 रुपये है। यूएसबी ए टू टाइप सी केबल की कीमत 1 मीटर के लिए 849 रुपये और 1.5 मीटर के लिए 1099 रुपये है। कार चार्जर 1,999 रुपये में मिलेगा। नॉर्ड सीई 4 केस को 799 रुपये और वनप्लस 12 वॉलनट केस की कीमत 1,299 रुपये में बेचा जा रहा है। आप ऑफिशियस साइट पर जाकर अन्य प्रोडक्ट की कीमत देख सकते हैं। अभी तक, स्मार्टफोन पर ऐसा कोई ऑफर नहीं है।

अमेजन दे रहा OnePlus 12 पर बैंक ऑफर

जो लोग कंपनी के नए OnePlus 12 स्मार्टफोन को थोड़ी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं, वे अमेजन से खरीदी कर कुछ डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लैगशिप को ओरिजनल कीमत पर बेच रही है, लेकिन बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यह ऑफर EMI और नॉन-EMI दोनों विकल्पों पर लागू है। वनप्लस 12 फिलहाल अमेजन पर 64,999 रुपये में लिस्टेड है। अमेजन फोन पर 44,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें