कम उम्र वाले Instagram यूजर्स पर लगीं पाबंदियां, आए नए पैरेंटल कंट्रोल और प्राइवेसी फीचर्स
मेटा ने इसके सोशल मीडिया ऐप Instagram को युवा यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाने के लिए नया टीन अकाउंट्स फीचर रोलआउट किया है। इसके अलावा नए फीचर्स के साथ पैरेंट्स को बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
सोशल मीडिया कंपनी Meta की ओर से Instagram यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल्स रोलआउट किए गए हैं, जिनके चलते कम उम्र के किशोर इंस्टाग्राम यूजर्स के ऐप इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव देखने को मिलेगा। इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बच्चों और किशोरों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव से जुड़ी चर्चा के बीच इंस्टाग्राम लगातार ऐसे सुधार कर रहा है, जिससे यूजर्स को इनसे बचाया जा सके।
मेटा ने बताया है कि 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के अकाउंट्स को अपने आप 'Teen Accounts' माना जाएगा और ये बाय-डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट्स बन जाएंगे। इन टीन अकाउंट्स को केवल वही लोग मेसेज या टैग कर सकेंगे, जिन्हें ये फॉलो करते हैं या फिर जिनसे कनेक्टेड हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स भी सबसे ज्यादा रिस्ट्रिक्टेड कर दी जाएंगे, जिससे अश्लील या संवेदनशील कंटेंट इन यूजर्स को ना दिखे।
पैरेंट्स की मदद से ही बदल पाएंगे सेटिंग्स
प्लेटफॉर्म ने तय किया है कि 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स अपनी डिफॉल्ट सेटिंग्स में बदलाव ना कर सकें। इन टीन यूजर्स को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पैरेंट्स की परमिशन की जरूरत होगी। इसके अलावा पैरेंट्स को भी खास सेटिंग्स दी जा रही हैं, जिससे वे ऐप में अपने बच्चों की ऐक्टिविटी ट्रैक कर सकेंगे। पैरेंट्स इसकी जांच कर सकते हैं कि उनके बच्चे अपने अकाउंट्स के जरिए किनसे इंगेज कर रहे हैं और किनसे बातें कर रहे हैं।
पैरेंट्स को इन अकाउंट्स का इस्तेमाल लिमिटेड करने का विकल्प मिल जाता है। पिछली कई स्टडीज में सामने आया है कि खासकर युवा यूजर्स पर सोशल मीडिया का बुरा असर पड़ रहा है। कइयों ने इसे डिप्रेशन, एंग्जॉयटी और लर्निंग डिसेबिलिटी जैसी मानसिक परेशानियों और बीमारियों के लिए जिम्मेदार माना है। यही वजह है कि मेटा ने अपनी मौजूदा ऐप्स और सेवाओं में सुधार किया है और इन्हें सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
बता दें, भारत में टिक-टॉक ऐप पर बैन लगने के बाद इंस्टाग्राम का यूजरबेस तेजी से बढ़ा है और यूजर्स शॉर्ट वीडियोज या रील्स देखना पसंद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।