Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram is Testing a new Feature to Bring Back Missed Story Highlights

अब मिस नहीं होंगी Instagram की मजेदार स्टोरीज, आ रहा है कमाल का नया फीचर

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप Instagram में एक नया फीचर ऐड किया जा रहा है। इस फीचर के साथ अगर यूजर्स से कोई स्टोरी मिस हो गई है तो वह उन्हें हाइलाइट्स में दिखाई देंगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है ताकि उनके एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके। अब इंस्टाग्राम एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को उन स्टोरी हाइलाइट्स को देखने में मदद करेगा जो उन्होंने मिस कर दी हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित होगा जो अक्सर अपने फेवरेट क्रिएटर्स या दोस्तों की स्टोरीज को देखने से चूक जाते हैं।

इससे पहले कि हम नए फीचर के बारे में बात करें, आइए समझते हैं कि स्टोरी हाइलाइट्स क्या हैं। आप जानते होंगे कि इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे बाद गायब हो जाती हैं। वहीं अगर कोई यूजर अपनी किसी स्टोरी को अपने प्रोफाइल पर हमेशा के लिए दिखाना चाहता है, तो वह उसे 'हाइलाइट' की तरह सेव कर सकता है। ये हाइलाइट्स प्रोफाइल के bio के नीचे दिखाई देते हैं और यूजर्स इन्हें कभी भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया नया स्कैन डॉक्यूमेंट्स फीचर, फाइल और नोट्स भेजना होगा आसान

ऐसे काम करेगा नया फीचर

रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को रेगुलर स्टोरीज देखने के बाद 'स्टोरी हाइलाइट्स' सेक्शन दिखाएगा। जब आप किसी यूजर की सभी रेगुलर स्टोरीज देख लेंगे, तो आपको एक नया सेक्शन दिखाई देगा, जिसमें उस यूजर की कुछ हाइलाइट्स दिखाई देंगी जिन्हें आपने पहले नहीं देखा है। यह फीचर यूजर्स को उन हाइलाइट्स को खोजने में मदद करेगा, जो शायद उन्होंने मिस कर दी हों।

आसान भाषा में समझें तो नया फीचर यूजर्स को वे स्टोरीज दिखाएगा, जिनके लिए 24 घंटे का वक्त तो बीत चुका है लेकिन क्रिएटर की ओर से उसे हाइलाइट्स का हिस्सा बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें:तय वक्त पर अपने आप डिलीवर होंगे मेसेज, Instagram में आया शेड्यूल मेसेज फीचर

नया फीचर यूजर्स को उन हाइलाइट्स को देखने का एक आसान तरीका देगा जो उन्होंने शायद पहले नहीं देखीं। यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर के रोलआउट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें