Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp gets new scan documents feature here is how to send notes and files with ease

WhatsApp में आया नया स्कैन डॉक्यूमेंट्स फीचर, फाइल और नोट्स भेजना होगा आसान

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप WhatsApp में नया डॉक्यूमेंट्स स्कैनर आ गया है। ऑफिस में काम करने वाले लोगों या स्टूडेंट्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित होगा, क्योंकि उन्हें अक्सर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके भेजना होता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इसी कड़ी में वॉट्सएप ने अब एक नया फीचर 'स्कैन डॉक्यूमेंट' रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब सीधे अपने फोन के कैमरे से डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकेंगे और उन्हें आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अक्सर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करते या सेंड करते हैं।

क्या है 'स्कैन डॉक्यूमेंट' फीचर?

स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर वॉट्सऐप के डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेन्यू में जोड़ा गया है। यह यूजर्स को उनके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को सीधे स्कैन करने की सुविधा देता है। पहले यूजर्स को डॉक्यूमेंट की फोटो लेनी होती थी और फिर उसे डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करके सेंड करना होता था, जिसमें समय लगता था और क्वॉलिटी भी उतनी अच्छी नहीं आती थी। वहीं अब इस फीचर के आने से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके सीधे भेजा जा सकता है, जिससे समय की बचत होती है और डॉक्यूमेंट की क्वालिटी भी बेहतर रहती है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में फौरन बंद कर दें ये पांच सेटिंग्स, सबके साथ शेयर कर रहे हैं अपना डाट

कैसे यूज कर पाएंगे नया फीचर?

स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर यूज करना बहुत ही आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं।

1. सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और उस चैट या ग्रुप को चुनें जिसमें आप डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं।

2. अब अटैचमेंट आइकन (पेपरक्लिप) पर टैप करें।

3. यहां आपको डॉक्यूमेंट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

4. अब आपको 'स्कैन' पर टैप करना होगा।

5. आपका कैमरा खुल जाएगा। अब आप अपने डॉक्यूमेंट की फोटो लें।

6. फोटो क्लिक करने के बाद, आप स्कैन को देख सकते हैं और किनारों को सही कर सकते हैं ताकि डॉक्यूमेंट साफ दिखे।

7. जब सब ठीक लगे, तो 'कन्फर्म' पर टैप करें।

8. आपका स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट चैट में भेजने के लिए तैयार है। अब आप सेंड बटन पर टैप करके इसे सेंड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:गलती से डिलीट हो गए WhatsApp चैट? आसानी से रिकवर कर सकते हैं आप

नए फीचर के साथ अब आपको डॉक्यूमेंट की फोटो लेने और फिर उसे क्रॉप करने की जरूरत नहीं है। आप सीधे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके भेज सकते हैं। इसके अलावा स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट की क्वॉलिटी फोटो की तुलना में बेहतर होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें