Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram gets new schedule messages feature and you can set the date and time in advance

तय वक्त पर अपने आप डिलीवर होंगे मेसेज, Instagram में आया शेड्यूल मेसेज फीचर

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में यूजर्स को नया शेड्यूल मेसेज फीचर दिया जा रहा है। इस फीचर की मदद से वे आसानी से पहले ही मेसेज सेंड और डिलीवर होने का वक्त चुन सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Instagram में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और अब इसके डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन को अपडेट मिला है। यूजर्स को अब डायरेक्ट मेसेज शेड्यूल करने का विकल्प दिया जा रहा है और वे कई दिनों पहले से ही कोई मेसेज शेड्यूल कर पाएंगे। इसके बाद वह मेसेज तय वक्त पर अपने आप सेंड और डिलीवर कर दिया जाएगा।

प्लेटफॉर्म का मानना है कि नए फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो अलग-अलग टाइम जोन में रहते हैं और एकदूसरे से बातें नहीं कर पाते। नए Instagram Schedule Message फीचर को ऐप में ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है। यानी इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करना होगा। सबसे पहले सोशल मीडिया एक्सपर्ट Lindsey Gamble ने इस फीचर से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp कॉलिंग में आए ढेर सारे नए फीचर्स, वीडियो कॉलिंग में भी आएगा मजा

ऐसे मेसेज शेड्यूल कर सकते हैं आप

कोई मेसेज शेड्यूल करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1.मेसेज टाइप करें: जिस कॉन्टैक्ट को आप मेसेज भेजना चाहते हैं, उसके साथ चैट ओपेन करें और अपना मेसेज टाइप करें।

2. मेसेज शेड्यूल करें: ऐरो जैसे दिखने वाले सेंड बटन को दबाकर रखें। आपको एक कैलेंडर दिखाई देगा, जिसमें आप मेसेज भेजने के लिए एक डेट और समय चुन सकते हैं।

3. कन्फर्म करें: एक बार जब आप डेट और टाइम चुन लेते हैं, तो शेड्यूल बटन पर टैप करें।

नए फीचर के कई फायदे हैं क्योंकि आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को उनके जन्मदिन पर वक्त पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं, भले ही आप उस समय बिजी हों और भूल जाएं। इसके अलावा अगर आप यात्रा कर रहे हैं और किसी को एयरपोर्ट पर लेने के लिए मेसेज करना चाहते हैं, तो आप पहले से ही मेसेज शेड्यूल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मेटा की सेवाएं हुईं प्रभावित; वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पड़े ठप

ठीक इसी तरह, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट है, तो आप अपने कस्टमर्स को समय पर अपडेट्स या प्रमोशंस तय वक्त पर भेज सकते हैं। यह फीचर केवल प्रोफेशनल अकाउंट होल्डर्स को मिल रहा है और 29 दिन पहले तक मेसेज शेड्यूल किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें