इंस्टाग्राम में मिलने लगा नया Trial Reels फीचर, अब बेफिक्र बनाएं क्रिएटिव रील्स
सोशल मीडिया ऐप Instagram में एक नया फीचर ट्रायल रील्स नाम से शामिल किया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को क्रिएटिव रील वीडियोज बनाने का विकल्प देगा, जिन्हें केवल चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करते हुए उनकी प्रतिक्रिया ली जा सकेगी।
लोकप्रिय फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने रील्स फीचर में एक नया फंक्शन ऐड किया है, जिसे ट्रायल रील्स नाम दिया गया है। यह फीचर क्रिएटर्स को अपने वीडियो आइडियाज को पहले से ज्यादा आसानी से ट्राई करने और नया कंटेंट बनाने का विकल्प देता है। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्रायल रील्स क्या हैं?
ट्रायल रील्स एक ऐसा फीचर है जो आपको रील्स बनाने के लिए एक प्राइवेट स्पेस देता है। यहां आप बिना किसी प्रेशर के नए फिल्टर्स, इफेक्ट्स और म्यूजिक यूज करके अलग-अलग तरह के वीडियोज बना सकते हैं। ये वीडियो केवल आप ही देख सकते हैं, या आप इन्हें अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ट्रायल रील्स इसलिए आएगा काम
ट्रायल रील्स आपको अपने क्रिएटिव आइडियाज को बिना किसी डर के आजमाने का मौका देता है। आप अलग-अलग तरह के कंटेंट बना सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन सा कंटेंट आपके फॉलोअर्स को सबसे ज्यादा पसंद आता है। इसी तरह ट्रायल रील्स आपको वीडियो एडिटिंग और क्रिएटिविटी के नए-नए तरीके सीखने में मदद करेगा। आप अलग-अलग तरह के इफेक्ट्स और ट्रांजिशंस यूज करके अपने वीडियोज को और भी आकर्षक बना सकेंगे।
आप अपने ट्रायल रील्स को अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी प्रतिक्रिया ले सकते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप किस तरह का कंटेंट बना रहे हैं और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। जब आप ट्रायल रील्स पर अलग-अलग तरह के वीडियो बनाएंगे तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। इससे आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा नया कंटेंट बना सकेंगे।
ऐसे यूज कर सकते हैं ट्रायल रील्स फीचर
ट्रायल रील्स फीचर यूज करना बहुत आसान है। आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करना है और रील्स बनाने के विकल्प पर टैप करना है। यहां आपको एक नया विकल्प मिलेगा जहां आप ट्रायल रील्स बना सकते हैं। आप इंस्टाग्राम के नए-नए फिल्टर्स और इफेक्ट्स यूज कर पाएंगे। साथ ही आप अपने वीडियो में अलग-अलग तरह के म्यूजिक का प्रयोग करके देख सकते हैं। यह फीचर ना मिले तो आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है या फिर कुछ वक्त तक इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।