Instagram में आए ढेर सारे नए फीचर्स, लोकेशन शेयरिंग और चैटिंग में आएगा मजा
इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। अब यूजर्स को निकनेम ऐड करने या फिर लोकेशन शेयरिंग का विकल्प दिया गया है और चैटिंग में ज्यादा मजा आएगा।
मेटा की ओनरशिप वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Instagram में कई नए फीचर्स को डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) का हिस्सा बनाया गया है। प्लेटफॉर्म ने इन फीचर्स की जानकारी सोमवार को दी और बताया कि यूजर्स अब DMs में अपने दोस्तों को निकनेम दे सकते हैं। इसके अलावा Snapchat की तरह ही अब यूजर्स को ऐप में लोकेशन शेयरिंग का विकल्प दिया जा रहा है। इस तरह वे अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे और उन तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
इंस्टाग्राम ने नए फीचर्स की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है और बताया है कि ये कैसे काम करेंगे। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स को अब डायरेक्ट मेसेज सेक्शन कस्टमाइज करने का विकल्प दिया जा रहा है और वे चाहें तो Nickname रख सकते हैं। किसी दोस्त या यूजर का निकनेम रखने के लिए चैट में उसके प्रोफाइल पर टैप करना होगा और यूजर्स को निकनेम रखने या एडिट करने का विकल्प मिलेगा।
केवल चुनिंदा लोग एडिट कर सकेंगे निकनेम
यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन निकनेम एडिट कर सकता है और कौन नहीं। उन्हें तीन विकल्प- everyone in this chat, people you follow, और only you में से चुनना होगा। ध्यान रहे, निकनेम केवल इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में दिखाई देंगे और ऐप में कहीं भी यूजरनेम को प्रभावित नहीं करेंगे। नया फीचर का फायदा एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दिया जा रहा है।
लोकेशन शेयर करना भी अब हुआ आसान
इंस्टाग्राम ऐप में अब लोकेशन शेयरिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है और Snapchat ऐप में मिलने वाले Snap Map फीचर की तरह ही यूजर्स एक घंटे तक के लिए अपनी लाइव लोकेशन बाकियों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस एक घंटे के बाद लोकेशन ऐक्सेस नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा अगर यूजर्स कोई लोकेशन मैप पर मार्क करना चाहें तो उसे पिन करने का विकल्प भी दिया जाएगा। यह फीचर वन-टू-वन और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा और चुनिंदा देशों में रोलआउट किया गया है।
सोशल मीडिया ऐप ने ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा 17 नए स्टिकर पैक्स भी शामिल किए हैं और यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस में अब 300 से ज्यादा नए स्टिकर्स भेजने का मौका मिलेगा। वे चाहें तो स्टिकर्स को अपना फेवरेट मार्क कर सकते हैं और दोस्तों की ओर से भेजे गए स्टिकर्स को रीयूज भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।