करीब 1 घंटे के लिए प्रभावित हुईं मेटा की सेवाएं; वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सब पड़े ठप
मेटा फैमिली की सोशल मीडिया ऐप्स- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप बुधवार देर रात को अचानक प्रभावित हुईं और इनकी सेवाएं मिलना बंद हो गईं। करीब 1 घंटे तक के डाउन-टाइम में लाखों यूजर्स प्रभावित हुए।
बीते बुधवार की देर रात करीब 11 बजे से, दुनिया भर के लाखों यूजर्स के लिए WhatsApp, Instagram और Facebook की सेवाएं डाउन हो गईं। यूजर्स ने इन सेवाओं को ऐक्सेस करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना किया और इस बारे में अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लिखा। आप जानते होंगे कि ये सभी प्लेटफॉर्म्स मेटा की ओनरशिप में हैं, और इस तरह का बड़ा आउटेज बहुत कम देखने को मिलता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मेटा के सर्वर में एक बड़ी गड़बड़ी के कारण ये सभी प्लेटफॉर्म अचानक बंद हो गए। यूजर्स को मेसेज भेजने से लेकर पोस्ट करने या स्टोरी अपलोड करने में दिक्कत आने लगी। यह दिक्कत डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों डिवाइसेज में देखने को मिली। शुरू में यूजर्स को समझ ही नहीं आया कि यह किसी तकनीकी खामी के चलते हुआ है या फिर उनकी कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत है।
लंबे वक्त तक देखने को मिली दिक्कत
प्लेटफॉर्म्स के लिए डाउन टाइम लगभग एक घंटे तक रहा। रात 11 बजकर 45 मिनट के बाद से धीरे-धीरे इन सभी प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया। ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे की पूरी वजह अभी तक साफ नहीं है। हालांकि, तकनीकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सर्वर में एक बड़ी गड़बड़ी या फिर किसी तरह के साइबर अटैक के चलते हो सकता है।
दुनियाभर के लाखों यूजर्स हुए प्रभावित
यह दिक्कत भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिली। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि अब सभी ऐप्स और सेवाएं पहले की तरह ठीक से काम कर रही हैं और यूजर्स वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सभी को ऐक्सेस कर सकते हैं।
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं ठप पड़ने का यह पहला मामला नहीं है। इतना जरूर है कि वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम इन सभी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं एकसाथ बहुत कम ही बाधित होती हैं। मेटा ने अब तक इसकी कोई सा वजह नहीं बताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।