Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram brings new video editing app named Edits and it may help your next reel go viral

अब वायरल होंगे आपके Reel वीडियोज, Instagram ला रहा है नया एडिटिंग ऐप

मेटा की ओनरशिप वाला Instagram अपना खुद का वीडियो एडिटिंग ऐप लाने जा रहा है। इस ऐप को Edits नाम से पेश किया जाएगा और यह खास AI फीचर्स भी ऑफर कर सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अब वायरल होंगे आपके Reel वीडियोज, Instagram ला रहा है नया एडिटिंग ऐप

लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर रील्स वायरल होने के बाद आपने कई क्रिएटर्स को सिलेब्रिटी बनते देखा होगा। अब आपको रील वीडियोज एडिट करने के लिए किसी ऐप की मदद नहीं लेनी होगी और प्लेटफॉर्म Edits नाम से खुद का वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च कर रहा है। इस ऐप को मार्च महीने तक लॉन्च किया जा सकता है और यह ऐप स्टोर पर लिस्ट हो गया है।

इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर नए ऐप के बारे में जानकारी दी है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "आज हम नए ऐप Edits की घोषणा कर रहे हैं और इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो अपने फोन की मदद से वीडियोज बनाते हैं।" अमेरिका में Tiktok ऐप बैन और इसकी वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि हालात कैसे भी हों, हमारी कोशिश क्रिएटर्स को बेस्ट टूल्स देने की होगी।

 

ये भी पढ़ें:गूगल सर्च में तो नहीं दिख रहे आपके Instagram फोटो? यह है हटाने का तरीका

AI सपोर्ट ऑफर कर सकता है ऐप

नए ऐप का नाम Edits सामने आया है और इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है। यूजर्स को इस ऐप में वीडियो का बैकग्राउंड बदलने और इसमें मजेदार एलिमेंट्स ऐड करने का विकल्प मिलेगा। नए एडिटिंग ऐप में कई ऑडियो और वीडियो लेयर्स को मर्ज किया जा सकेगा और एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल यूजर्स को ऐप के अंदर ही बेसिक एडिटिंग का विकल्प मिलता है।

अगर आप इंस्टाग्राम ऐप के जरिए ही एडिटिंग करना चाहते हैं तो इसमें आपको रील्स के साथ बेसिक एडिटिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स ना सिर्फ अपने वीडियोज की स्पीड बदल सकते हं बल्कि उसमें म्यूजिक, टेक्स्ट और स्टिकर्स वगैरह लगाए जा सकते हैं। इन्हें ड्राफ्ट में सेव किया जा सकता है और बाद में एडिट या शेयर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बिना परमिशन WhatsApp ग्रुप्स में ऐड किए जाने से परेशान? काम आएंगी ये सेटिंग्स

फिलहाल यूजर्स Inshot, Canva, Submagic और बाकी थर्ड-पार्टी एडिटिंग ऐप्स की मदद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें