बुरी खबर! बंद हो रहा है भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo, बना था ट्विटर का विकल्प
चार साल पहले लॉन्च हुआ भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo अब बंद हो रहा है। कंपनी को को-फाउंडर मयंक बिदवात्का और फाउंडर अपरामेय राधाकृष्णा ने इस बारे में जानकारी दी है और यूजर्स को धन्यवाद कहा है।
भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo, जो ट्विटर (अब X) का एक लोकप्रिय विकल्प बन रहा था, अब बंद हो रहा है। यह घोषणा Koo के को-फाउंडर मयंक बिदवात्का और फाउंडर अपरामेय राधाकृष्णा ने Linkedin पर की है और इस बारे में विस्तार से बताया है। बीते कुछ वक्त से यह प्लेटफॉर्म DailyHunt समेत कई कंपनियों से मर्जर की कोशिश कर रहा था, जो नाकाम रहीं और आखिरकार इसे बंद करना पड़ रहा है।
Koo को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान से जुड़ी पहल के तौर पर पेश किया गया था। यह प्लेटफॉर्म 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध था और इसका लक्ष्य भारतीय यूजर्स के लिए एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विकल्प तैयार करना था। शुरुआत में इसे अच्छी सफलता मिली और यह 50 लाख से ज्यादा का यूजरबेस बनाने में सफल रहा था लेकिन बाद में अन्य प्लेटफॉर्म्स का सामना नहीं कर पाया।
इसलिए बंद हो रहा है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo को X और Facebook जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स से कड़ी टक्कर मिल रही थी और यह नए यूजर्स को आकर्षित नहीं कर पा रहा था। इसके अलावा प्लेटफॉर्म जरूरी रेवन्यू जेनरेट नहीं कर पा रहा था और यह अन्य कंपनियों के साथ इसके मर्जर की बात चल रही थी। आखिरकार दबाव और घटते यूजरबेस के चलते इसे बंद करना जरूरी हो गया है।
हालांकि, Koo का बंद होना उन भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका होगा जो एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तलाश में थे और इसका इस्तेमाल कर रहे थे।
ऐसे काम करता था सोशल मीडिया ऐप Koo
Koo ऐप को लॉन्च के बाद ट्विटर का 'मेड इन इंडिया' वर्जन कहा जा रहा था क्योंकि इसमें भी ट्विटर की तरह लोगों को फॉलो किया जा सकता था और 'कू' को लाइक और 'रिकू' किया जा सकता था। एंटरप्रेन्योर ए राधाकृष्णन और मयंक बिदवात्का ने इसे कोविड-19 लॉकडाउन के वक्त 2020 की पहली छमाही में लॉन्च किया था। इसके अलावा Koo लॉन्च के बाद सरकार के आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज का विजेता भी रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।