Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़India has the fastest growing population of developers Github CEO acknowledged

भारत में सबसे ज्यादा तेजी से उभरते डिवेलपर्स की आबादी, Github CEO ने माना लोहा

भारतीय डिवेलपर्स की तूती पूरी दुनिया में बोल रही है और Github पर भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिवेलपर आबादी बन गया है। Github CEO ने इन डिवेलपर्स को बधाई दी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय कोपायलट-पावर्ड डिवेलपर प्लेटफॉर्म GitHub ने खुलासा किया है कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा तेजी से उभरती डिवेलपर्स की आबादी तैयार हो रही है। सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म पर 1.7 करोड़ से ज्यादा डिवेलपर्स हैं और वे Github India कम्युनिटी तैयार कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म के CEO Thomas Dohmke ने भी इन डिवेलपर्स को धन्यवाद दिया है और कुछ आंकड़े शेयर किए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह 28 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है।

Github पर एजुकेशन यूजर्स के मामले में भारत दूसरी पोजीशन पर है और जेनरेटिव AI प्रोजक्ट्स में भी भारतीय डिवेलपर्स सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट करने के मामले में दूसरी पोजीशन पर हैं। Github's Octoverse रिपोर्ट के 2024 एडिशन से खुलासा हुआ है कि भारत के डिवेलपर्स सारी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं और बहुत सक्रिय हैं। जेनरेटिव AI टूल्स और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स में भारतीय डिवेलपर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:दिवाली के पटाखों से खराब हो सकता है आपका फोन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Github CEO ने किया भारत का जिक्र

डिवेलपर प्लेटफॉर्म के CEO ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर भारतीय डिवेलपर्स का जिक्र किया है और उन्हें बधाई दी है। उन्होंने आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि मुझे भारत के लिए प्यार जताना ही होगा, जहां इस दुनिया की सबसे तेजी से उभरती डिवेलपर आबादी रहती है। भारत ग्लोबल टेक टाइटन के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय डिवेलपर्स ने Github पर 5 अरब से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशंस किए हैं।

साल 2024 में 10 करोड़ से ज्यादा नई रिपॉजिटरीज तैयार की गई हैं। इसके अलावा भारतीय डिवेलपर्स AI टूल्स बनाने के लिए तेजी से AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। CEO ने बताया कि पब्लिक जेनरेटिव AI प्रोजेक्ट्स में भारतीय कॉन्ट्रिब्यूटर्स का योगदान अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। संकेत मिले हैं कि ऐसी ही बढ़त रही तो साल 2028 तक भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी डिवेलपर्स कम्युनिटी बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:आपके फोन में नहीं दिखेंगे कोई अनचाहे ऐड, अभी ट्राई कर सकते हैं ये 5 आसान ट्रिक्स

लीडिंग डिवेलपर प्लेटफॉर्म है Github

सुरक्षित सॉफ्टवेयर बनाने, उसका विस्तार करने और उसे डिलीवर करने के लिए Gitbub दुनिया का लीडिंग कोपायलट-पावर्ड डिवेलपर्स प्लेटफॉर्म है। इसपर 10 करोड़ से ज्यादा डिवेलपर्स हैं और 77 हजार से ज्यादा ऑर्गनाइजेशंस Github Copilot से जुड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें