दिवाली के पटाखों से खराब हो सकता है आपका फोन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
दिवाली के त्योहार में आपके फोन के कैमरा को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए। स्मार्टफोन का कैमरा पटाखों और उनसे निकलने वाले रसायन की वजह से खराब हो सकता है।
दिवाली का त्योहार खुशियों, दियों और रोशनी का त्योहार है। शायह आपको अंदाजा ना हो लेकिन पटाखों की चमकदमक आपके फोन के कैमरे को नुकसान पहुंचा सकती है। पटाखों की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी से कैमरा सेंसर को नुकसान पहुंच सकता है और कई मामलों में तो यह परमानेंट डैमेज का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने फोन और इसके कैमरे को सुरक्षित रख सकते हैं।
फोन को दूर रखें: पटाखे जलाते समय अपने फोन को सुरक्षित दूरी पर रखें। तय करें कि धुआं और चमक सीधे कैमरे के लेंस पर न पड़े।
वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें: अगर आपके फोन में वाटरप्रूफ कवर है, तो उसे लगा लें। यह आपके फोन को धूल और नमी दोनों से बचाएगा। इसके अलावा किसी पटाखे से निकली चिंगारी भी सीधे फोन की बॉडी को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
कैमरा लेंस को साफ रखें: पटाखों के बाद अपने फोन के कैमरे के लेंस को साफ कपड़े से साफ कर लें। कैमरा लेंस को बार-बार साफ करते हुए आप तय कर पाएंगे कि इसपर किसी तरह का फिजिकल डैमेज तो नहीं हुआ।
कैमरे को ढक दें: अगर आप पटाखे जलाने के लिए किसी जगह जा रहे हैं, तो अपने फोन के कैमरे को कपड़े से ढक दें और कवर करके रखें। सीधे पटाखों की फोटोग्राफी या वीडियो बनाने की कोशिश भारी पड़ सकती है।
सेल्फी लेने से बचें: पटाखे या फुलझड़ी जलाने के दौरान सेल्फी लेने से बचें। इससे आपका ध्यान भटक सकता है और आप चोटिल हो सकते हैं। किसी और को फोन थमाकर फोटोग्राफी करवाएं।
लापरवाही की तो होगा ये नुकसान
पटाखों में इस्तेमाल होने वाले रसायन आपके फोन के कैमरे के लेंस को खराब कर सकते हैं। धुआं और चमक आपके फोन के कैमरे के सेंसर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई यूजर्स इन बातों का ध्यान नहीं रखते और बाद में पछताना पड़ता है। ध्यान रहे कि आग से किसी भी गैजेट को खतरा हो सकता है, इसलिए फोटोग्राफी और पटाखे जलाने का काम एकसाथ ना किया जाए तभी बेहतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।