Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Incredible deal on iPhone 15 again flipkart sale get 11901 rupees discount get it just rs 56249 check all offers

13,651 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, फिर शुरू हुई Flipkart की बड़ी सेल, अब ₹56249 में खरीदें

Flipkart Big Shopping Utsav Sale: इस सेल में एक बार फिर iPhone 15 को बम्पर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट अपनी नई सेल में iPhone 15 को 11,901 रुपये की छूट के साथ बेच रहा है। फोन को सेल में से 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Flipkart Big Shopping Utsav Sale: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज खत्म हो गई है। अब इसके बाद ई-कॉमर्स साइट ने आज 9 अक्टूबर से एक नई बिग शॉपिंग उत्सव सेल की घोषणा की है। इस सेल में एक बार फिर iPhone 15 को बम्पर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट अपनी नई सेल में iPhone 15 को 11,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं iPhone 15 पर मिलने वाली इस डील के बारे में।

iPhone 15 पर मिलने वाली बेस्ट डील की डिटेल्स

बता दें कि 2023 में 128GB मॉडल वाले iPhone 15 को 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर 11,901 रुपये डिस्काउंट के बाद 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

iPhone 15 पर गजब की छूट

इसके साथ ही बैंक छूट का फायदा लेकर आप 1750 रुपये तक का ऑफ पा सकते हैं। यह बैंक छूट एक्सिस बैंक के कार्ड से मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर इसे खरीदते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही iPhone 15 पर 2000 रुपये की एक्स्ट्रा एक्सचेंज छूट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:पहली बार ₹12,114 सस्ता हुआ अनोखें डिजाइन, 256GB ROM, 50MP कैमरा वाला Nothing फोन

iPhone 15 में है ये खास फीचर्स

iPhone 15 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल क्वालिटी और कलर रिप्रोडक्शन के साथ आती है। यह मॉडल पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह नया कैमरा सेंसर डे-लाइट, लो-लाइट और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का ऑप्शन देता है। iPhone 15 में Apple का A16 बायोनिक चिप है। इस डिवाइस को 3,349mAh बैटरी से जोड़ा गया है और यह फोन चार्जर के बिना आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS 17 सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:कुछ ही देर में शुरू हो रही Flipkart बिग शॉपिंग सेल; इन फोन्स पर मिलेगी तगड़ी छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें