Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Big Shopping Utsav Sale 2024 to Start on 9 October check out Deals and Offers Teased

कुछ ही देर में शुरू होगी Flipkart बिग शॉपिंग सेल; Apple, Samsung, Moto फोन पर तगड़ी छूट

फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग उत्सव 2024 की सेल आज रात से भारत में शुरू होगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी, अन्य गैजेट, होम एप्लायंसेज और किचन के प्रोडक्ट पर आकर्षक छूट मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर एक बैनर से पता चलता है कि यह सेल 13 अक्टूबर तक चलेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग उत्सव 2024 की सेल आज रात से भारत में शुरू होगी। फ्लिपकार्ट की यह सेल 9 अक्टूबर यानी आज रात 12 बजे से लाइव हो जाएगी। एक आधिकारिक माइक्रोसाइट ने सेल की तारीख की पुष्टि की है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी, अन्य गैजेट, होम एप्लायंसेज और किचन के प्रोडक्ट पर आकर्षक छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही इन प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर और कूपन छूट दी जा रही है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक के कार्ड से इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल सकता है।

Flipkart Big Shopping Utsav Sale 2024 डील्स और ऑफर

आधिकारिक माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव 2024 की सेल 9 अक्टूबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर एक बैनर से पता चलता है कि यह सेल 13 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में एक्सिस बैंक, बॉबकार्ड, आरबीएल बैंक और यस बैंक के कार्ड से 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:4750 रुपये सस्ता हुआ 108MP कैमरा फोन; 120Hz डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा से लैस

Flipkart Big Shopping Utsav Sale में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स

ई-कॉमर्स साइट की बिग शॉपिंग उत्सव सेल के दौरान सैमसंग, ऐप्पल, मोटोरोला, वीवो और अन्य प्रमुख ब्रांडों के स्मार्टफोन पर बम्पर छूट दी जा रही है। इस सेल में विशेष रूप से iPhone 15, iPhone 15 Pro, Samsung Galaxy S23, Galaxy S24+, Google Pixel 8, नथिंग फोन 2a और Motorola G85 5G पर बड़ी छूट मिलने वाली है।

ऐप पर एक आधिकारिक बैनर पुष्टि करता है कि 6GB + 128GB स्टोरेज वाला CMF फोन 1 कम से कम रुपये में उपलब्ध होगा। सभी ऑफर मिलाकर इस फोन को 12,499 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा। इस बीच, ओप्पो K12x 5G को सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन सेल में 11,844 रुपये में बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:इस फेस्टिवल सेल में ₹8999 में खरीदें 26 हजार वाला Smart TV, देखें टॉप-5 Deal

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें