Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this Nothing best selling smartphone at 12114 rupees discount get 50MP dual camera transparent design 256GB storage

पहली बार 12,114 रुपये सस्ता हुआ अनोखें डिजाइन, 256GB ROM, 50MP कैमरा वाला Nothing फोन

अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट पर खरीदने चाहते हैं तो Nothing का यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। अमेजन सेल के दौरान इसे 12,114 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 23,885 रुपये रह जाती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

Nothing Phone (1) at Huge Discount: अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में एक अच्छा स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट पर खरीदने चाहते हैं तो Nothing का यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह फोन LED लाइट्स और Glyph इंटरफेस के साथ आता है। इस फोन में 50MP का कैमरा है। हम यहां Nothing Phone (1) की बात कर रहे हैं। इस फोन को इस समय ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लगभग आधी कीमत पर बेचा जा रहा है। नथिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन का ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन है।

Nothing Phone (1) को बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें

Nothing Phone (1) के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अमेजन सेल के दौरान इसे 11,114 रुपये के डिस्काउंट के बाद 24,885 में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:इस फेस्टिवल सेल में ₹8999 में खरीदें 26 हजार वाला Smart TV, देखें टॉप-5 डील

जिसके बाद टोटल डिस्काउंट 12,114 रुपये का हो जाता है। इससे फोन की किफायती कीमत 23,885 रुपये रह जाती है। स्मार्टफोन पर कोई एक्सचेंज छूट नहीं है। Nothing Phone (1) को ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone (1) में आपको मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

इस फोन में HDR10+ डिस्प्ले सपोर्ट है। वहीं दमदार परफॉर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी लेंस के साथ दूसरा 50 MP Samsung JN1 सेटअप डुअल कैमरा मॉड्यूल में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही Nothing Phone (1) में 4500mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 8499 रुपये में खरीदें 8GB रैम वाला 5G Phone, मिलेगा 48MP AI कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें