Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hp laptop deal under 20000 rupees get this chromebook model on best price from flipkart

₹20 हजार से कम में HP लैपटॉप, इस क्रोमबुक मॉडल पर जबरदस्त डील

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से 20 हजार रुपये से कम कीमत में HP Chromebook खरीदने का मौका मिल रहा है। इस मॉडल पर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on

कंप्यूटर और लैपटॉप मार्केट का जिक्र हो तो HP सबसे बड़े नामों में से एक है। कंपनी अफोर्डेबल से लेकर प्रीमियम तक, हर सेगमेंट में पावरफुल लैपटॉप ऑफर कर रही है और इसके पास प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आपका बजट 20 हजार रुपए से कम है तो हम बेस्ट HP Chromebook डील लेकर आए हैं। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

क्रोमबुक इन दिनों उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन गए हैं, जिन्हें बेसिक जरूरतों के लिए लैपटॉप चाहिए। ChromeOS पर काम करने वाले इन डिवाइसेज में ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं और इनसे दमदार बैटरी लाइफ भी मिलती है। HP Chromebook में 11.6 इंच का डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है। इसका वजन महज 1.07 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में Acer का AI फीचर्स वाला लैपटॉप, Intel प्रोसेसर और दमदार फीचर्स

HP Chromebook पर खास डिस्काउंट

करीब 25 हजार रुपये कीमत वाले HP Chromebook MediaTek MT8183 लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 18,880 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। यह लैपटॉप इंडिगो ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं HP Chromebook के फीचर्स

लैपटॉप में 11.6 इंच का HD LED एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले 220nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है और बिल्ट-इन डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। ChromeOS पर काम करने वाले इस लैपटॉप में MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए इसमें 2-सेल बैटरी दी गई है और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से भी कम में Motorola का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और धांसू फीचर्स

डिवाइस में HP True Vision HD वेबकैम मिलता है और फुल-साइज एश ग्रे कीबोर्ड मिलता है। साथ ही इसमें प्री-इंस्टॉल्ड G-स्वीट ऐप्स और क्रोम वेब एक्सटेंशंस वगैरह मिलते हैं। दावा है कि फुल चार्ज होने की स्थिति में इससे 37 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें