₹20 हजार से कम में Acer का AI फीचर्स वाला लैपटॉप, Intel प्रोसेसर और दमदार फीचर्स
टेक ब्रैंड Acer के कॉम्पैक्ट साइज वाले क्रोमबुक लैपटॉप को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक Acer Chromebook Plus लैपटॉप को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
कम कीमत में कॉम्पैक्ट साइज का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart का रुख करना चाहिए। वहां Big Saving Days Sale बस खत्म होने वाली है और इससे पहले Acer Chromebook Plus लैपटॉप 20 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस क्रोमबुक लैपटॉप में Google AI फीचर्स और पावरफुल Intel प्रोसेसर मिलता है।
स्टैंडर्ड लैपटॉप के मुकाबले Chromebook उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, जिन्हें बेसिक जरूरतों के लिए लैपटॉप चाहिए और हाई-एंड सॉफ्टवेयर्स पर काम नहीं करना है। खासकर स्टूडेंट्स या ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए क्रोमबुक अच्छा विकल्प बनकर उभरे हैं। फ्लिपकार्ट ने Acer के मॉडल को ओरिजनल प्राइस के आधे से भी कम में लिस्ट किया है।
ऑफर्स के साथ खरीदें Acer Chromebook
Acer Chromebook Plus का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 50 हजार रुपये के करीब दिखाया गया है लेकिन यह 18,990 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस लैपटॉप के लिए Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। साथ ही अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी खास ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Acer Chromebook के स्पेसिफिकेशंस
एयर लैपटॉप में 14 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है और Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम ChromeOS मिलता है और DTS Audio सपोर्ट दिया गया है। इस क्रोमबुक में 8GB LPDDR5X रैम मिलती है और 256GB PCIe Gen4 NVMe स्टोरेज इसका हिस्सा है। यह क्रोमबुक 10 सेकेंड से कम का बूट टाइम ऑफर करता है।
Chromebook Plus में फुल HD कैमरा दिया गया है और 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ इसके फुल चार्ज होने पर मिल जाती है। कॉम्पैक्ट साइज वाला यह लैपटॉप बिल्ट-इन वायरस प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसका वजन केवल 1.43 किलोग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।