अब बिना पैसे दिए देखें 100 से ज्यादा लाइव TV चैनल्स, सरकार की नई सेवा एकदम FREE
बिना एक रुपया भी खर्च किए लाइव TV चैनल्स देखना चाहते हैं तो आपको प्रसार भारती के Waves App के बारे में पता होना चाहिए। यह ऐप 100 से ज्यादा चैनल्स फ्री में देखने का विकल्प दे रहा है।

अगर आपको लाइव टीवी देखना है और इसके लिए OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ठहर जाइए। सरकार की ओर से एक खास OTT ऐप पिछले साल पेश किया गया था, जिसका फायदा अब स्मार्ट टीवी पर भी मिल रहा है। Waves नाम से आने वाले इस ऐप की मदद से बिना कोई भुगतान किए आप 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं।
Waves OTT App को यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी के अलावा मोबाइल फोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करने का विकल्प मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स 10 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं और अन्य चुनिंदा शोज और मूवीज का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।
इन भाषाओं में देख सकते हैं फेवरेट कंटेंट
प्रसार भारती की OTT सेवा को खासकर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और देश में विविधता को देखते हुए ढेरों भाषाओं का वीडियो कंटेंट इसपर उपलब्ध है। यूजर्स दूरदर्शन के चैनल्स के अलावा 10 से ज्यादा कैटेगरीज का कंटेंट देख सकते हैं। Waves पर हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल, गुजराती और पंजाबी जैसी भाषाओं में कंटेंट देखा जा सकता है।
Waves OTT सेवा में वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम्स, रेडियो स्ट्रीमिंग और लाइव टीवी स्ट्रीमिंग जैसे ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। यूजर्स न्यूज से लेकर म्यूजिक, भक्ति और एंटरटेनमेंट चैनल्स सभी बिना किसी तरह का भुगतान किए देख सकते हैं।
यह है फ्री में लाइव टीवी देखने का तरीका
सबसे पहले आपको स्मार्ट टीवी या फिर मोबाइल फोन में Waves PB ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर और उसपर भेजे जाने वाले OTP के जरिए लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। आप बिना लॉगिन किए भी ऐप यूज कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर कंटेंट दिखेगा और बीच वाले टैब में TV/Radio के ऑप्शन पर जाना होगा और लाइव टीवी चैनल्स की लिस्ट दिख जाएगी। आप यहां से पसंदीदा चैनल फ्री में देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।