Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use clear call features in your phone to reduce backgroud noise during calls

कॉल के दौरान एकदम साफ-साफ आएगी आवाज, अपने फोन में अभी ऑन करें ये सेटिंग

कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस परेशान ना करे इसके लिए फोन में मौजूद एक सेटिंग को इनेबल किया जा सकता है। कई यूजर्स को नहीं पता कि यह सेटिंग ऑन करते ही बैकग्राउंड नॉइस गायब हो जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
कॉल के दौरान एकदम साफ-साफ आएगी आवाज, अपने फोन में अभी ऑन करें ये सेटिंग

शोर-शराबे या फिर घर से बाहर ट्रैफिक में किसी से कॉल पर बात करने के दौरान बैकग्राउंड नॉइस बहुत परेशान करता है। हालांकि अगर आपको इस दिक्कत से छुटकारा चाहिए तो इसका समाधान आपके फोन में ही मौजूद है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलने वाली खास सेटिंग को ऑन करते ही आप बैकग्राउंड नॉइस की छुट्टी कर पाएंगे और अलग से किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद लेने की जरूरत भी नहीं है।

नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूजर्स को Clear Call नाम से खास फीचर दिया जा रहा है, जो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस कम कर देता है। इस फीचर का फायदा यूजर्स को लंबे वक्त से इयरफोन्स और इयरबड्स में मिल रहा था लेकिन अब इसे फोन में भी यूज किया जा सकता है। कई यूजर्स को इस फीचर की जानकारी नहीं है और वे इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे। आइए आपको इसे इनेबल करने का तरीका बताते हैं।

ये भी पढ़ें:जागरूकता वाली कॉलर ट्यून सुनते-सुनते परेशान? इस ट्रिक से हटा सकते हैं आप

आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Settings में जाना होगा।

- अब स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Sounds and Vibrations ऑप्शन पर टैप करना होगा।

- इसके बाद यहां Clear Voice ऑप्शन दिखाई देगा।

- आपको इस Clear Voice विकल्प के सामने दिए गए टॉगल को इनेबल करना होगा।

एक बार इतना करने के बाद आपको शोर-शराबे में कॉल के दौरान परेशान होने की जरूरत ही नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपको सिर्फ नॉर्मल कॉल्स ही नहीं बल्कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम कॉल्स या फिर Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में ChatGPT का मजा, फोटो और वॉइस मेसेज से भी पूछें सवाल; ये है तरीका

बता दें, नए Clear Call फीचर का फायदा यूजर्स को केवल नए एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिल रहा है। पुराने डिवाइसेज में ऐसे नॉइस कैंसिलेशन का फायदा चाहिए तो आप चुनिंदा थर्ड-पार्टी ऐप यूज कर सकते हैं। इसके अलावा कॉलिंग के लिए नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट वाले इयरबड्स और इयरफोन्स का इस्तेमाल भी शोर-शराबे या ट्रैफिक वाली स्थिति में किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें