Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how you can Skip Cybercrime Awareness Caller Tune when calling

जागरूकता वाली कॉलर ट्यून सुनते-सुनते परेशान? इस ट्रिक से हटा सकते हैं आप

अगर आप बार-बार कॉल करते वक्त साइबर सुरक्षा से जुड़ी कॉलर ट्यून्स सुनकर परेशान हो चुके हैं तो इसे स्किप किया जा सकता है। आइए आपको इसे स्किप करने का तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
जागरूकता वाली कॉलर ट्यून सुनते-सुनते परेशान? इस ट्रिक से हटा सकते हैं आप

पिछले कुछ महीनों में डिजिटल अरेस्ट से जुड़े साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं और हजारों लोग इनका शिकार हो रहे हैं। यूजर्स को इन अटैक्स के बारे में सावधान करने और सुरक्षित रखने के लिए दूरसंचार विभाग ने एक पहले की है। किसी को कॉल करने पर अब यूजर्स को साइबर अपराध के बारे में सावधान करने वाली कॉलर ट्यून सुनाई जाती है। कई लोग यह कॉलर ट्यून सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं।

बेशक दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से की गई पहला का मकसद अच्छा है लेकिन बार-बार एक जैसी कॉलर ट्यून सुनना भी तो जरूरी नहीं है। ज्यादातर यूजर्स को यह पता नहीं है कि इस कॉलर ट्यून को हटाया जा सकता है या फिर स्किप किया जा सकता है। आइए आपको बताएं कि आपको साइबर सुरक्षा से जुड़ी कॉलर ट्यून हटाने के लिए क्या करना होगा।

 

ये भी पढ़ें:इन एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका स्मार्टफोन, अभी ऑर्डर करें ये टॉप-8 चीजें

आपको फॉलो करने हैं ये आसान स्टेप्स

- आपको डायलर ऐप ओपेन करना है, जिससे आप कॉल कर सकें।

- अब उसे कॉल करें, जिससे आप बात करना चाहते हैं।

- कॉल लगते ही आपको 'साइबर फ्रॉड से सावधान' वाली कॉलर ट्यून सुनाई देगी।

- इसे स्किप करने के लिए आपको कीपैड ओपेन करना है।

- अब नंबर 1 टैप करते ही यह कॉलर ट्यून स्किप हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन, dxomark से मिली है रैंकिंग

इस तरह किसी भी कॉल को डायल करने के बाद आपको 1 नंबर प्रेस करना होगा और कॉलर ट्यून स्किप हो जाएगी। किसी को इमरजेंसी में फटाफट कॉल करना चाहते हों तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस कॉलर ट्यून को दूरसंचार विभाग की ओर से ही हटा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें