जब चाहें पता लग जाएगी किसी की लोकेशन, बहुत काम की है ये Google Maps ट्रिक
अगर आप किसी की लोकेशन पता लगाना चाहते हैं और उसे ट्रैक करना चाहते हैं तो Google Maps ऐप की मदद ली जा सकती है। इस ऐप में मिलने वाले लोकेशन शेयरिंग फीचर की मदद ले किसी को ट्रैक करना आसान है।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps में ढेरों फीचर्स का फायदा मिलता है लेकिन कई यूजर्स को सभी ट्रिक्स के बारे में नहीं पता। अगर आप चाहें तो गूगल मैप्स की मदद से किसी की लोकेशन जब चाहें पता कर सकते हैं और इसके लिए सामने वाले को खास 'Location Sharing' फीचर इस्तेमाल करना होगा। आइए बताएं कि इस फीचर को कैसे इनेबल किया जा सकता है और आप इसकी मदद से किसी को कैसे ट्रैक कर सकते हैं।
गूगल ने अपने ऐप में लोकेशन शेयरिंग का विकल्प इसीलिए दिया है, जिससे अपनी लोकेशन सामने वाले के साथ शेयर की जा सके और करीबी लोगों की लोकेशन का पता चलता रहे। ध्यान रहे, किसी व्यक्ति को बिना उनकी अनुमति के ट्रैक करना गैरकानूनी और निजता के हनन के बराबर है। Google Maps फीचर का इस्तेमाल केवल तभी करें जब आपकी ओर से ट्रैक किए जाने वाले व्यक्ति ने खुद इसकी अनुमति दी हो।
ऐसे इनेबल करें लोकेशन शेयरिंग फीचर
- सबसे पहले Google Maps ऐप ओपेन करें।
- इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- अब यहां 'Location Sharing' चुनें और फिर उन लोगों को चुनें जिनके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- आप यह भी चुन सकते हैं कि आप कितने वक्त तक के लिए अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
इस तरह ट्रैक कर सकते हैं यूजर की लोकेशन
डिवाइस में गूगल मैप्स ओपेन करें और उस यूजर के नाम पर टैप करें, जिसकी लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं। फौरन मैप पर उस यूजर की वर्तमान लोकेशन दिखा दी जाएगी। इसके अलावा आप किसी यूजर से लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं, जिसके बाद उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है।
बताते चलें, अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए Family Link की मदद भी ली जा सकती है और यह फीचर परिवार के सदस्यों को ट्रैक करने के काम आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।