Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Change these simple settings in your smartphone for faster internet speeds

स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान? इतना करते ही आपके फोन में झमाझम चलेगा इंटरनेट

अगर आपको स्मार्टफोन पर स्लो इंटरनेट स्पीड परेशान कर रही है तो आप कुछ आसान सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनके साथ आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड मिल सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन यूजर्स कई बार स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हो जाते हैं। खासकर ऐसी स्थिति में अगर आप जरूरी काम करना चाहते हों, स्लो इंटरनेट स्पीड की वजह से बहुत झुंझलाहट होती है। अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आप कुछ सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, ये बदलाव आपके फोन के मॉडल और ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर थोड़े से अलग हो सकते हैं। आप इन्हें आजमाकर जरूर देखें।

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

ऐसे ऐप्स जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं, वो आपके डाटा यूजेस बढ़ा सकते हैं और इंटरनेट स्पीड को कम कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर उन ऐप्स को बंद करें जिन्हें आप अभी यूज नहीं कर रहे हैं। बैकग्राउंड ऐप्स लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, जो स्लो स्पीड की वजह बन सकता है।

ऑटो अपडेट डिसेबल करें

ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स के ऑटो अपडेट्स भी डाटा यूजेस बढ़ा देते हैं और इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट्स को बंद करें और केवल WiFi पर अपडेट्स इनेबल रखें।

 

ये भी पढ़ें:स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

डाटा सेवर मोड यूज करें

कई स्मार्टफोन्स में डाटा सेवर मोड का ऑप्शन मिलता है। इसे यूज करने से आपका डाटा कम खर्च होगा और इंटरनेट स्पीड भी बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में डेली डाटा भी लंबे वक्त तक चलेगा और बड़ी बचत होगी।

कैश और कुकीज क्लियर करें

आप समय-समय पर अपने ब्राउजर का कैश और कुकीज क्लियर करते रहें। ऐसा करने से आपके फोन की मेमोरी फ्री होगी और इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है।

5G ओनली विकल्प का चुनाव करें

अपने स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाने के बाद आप Preferred Network Type में जाने के बाद 5G Only विकल्प का चुनाव करें। ऐसे में आपका फोन केवल 5G नेटवर्क इस्तेमाल करेगा और हाई-स्पीड डाटा का फायदा मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें:फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट करें बेस्ट गैजेट, 2000 रुपये से कम में टॉप लिस्ट

बेहतर इंटरनेट स्पीड का फायदा चाहते हैं तो अपने फोन और ऐ्प्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। डिवाइसेज को मिलने वाले अपडेट्स कई बार डाटा स्पीड और नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बना देते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आपको फोन अपडेट रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें