ट्राई करें Android का सीक्रेट फीचर, स्क्रीनशॉट में नहीं दिखेगी आपकी ये जानकारी
एंड्रॉयड यूजर्स को कई सीक्रेट सेटिंग्स मिलती हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। ऐसी ही एक सेटिंग को इनेबल करने के बाद आपके स्क्रीनशॉट्स में स्टेटस या नोटिफिकेशन बार नहीं दिखेगा।

ज्यादातर यूजर्स बाकियों की ओर से भेजे गए स्क्रीनशॉट में सबसे ऊपर दिख रहा नोटिफिकेशन बार फौरन चेक करते हैं। बैटरी परसेंटेज से लेकर ऐप नोटिफिकेशन आइकन्स देखने में बहुत मजा आता है। कई बार यूजर्स इस जानकारी को छुपाने के लिए स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के बाद उसे क्रॉप करते हैं और फिर सेंड करते हैं। मजे की बात है कि ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android 15 में एक खास फीचर दिया गया है, जो स्क्रीनशॉट्स कैप्चर और शेयर करते वक्त यूजर्स को एक्सट्रा प्राइवेसी का फायदा देता है। अगर आपका फोन भी लेटेस्ट Android 15 वर्जन पर काम करता है, तो यह फीचर इनेबल करने के बाद आपका नोटिफिकेशन बार किसी स्क्रीनशॉट में नहीं दिखाई देगा। आइए आपको ऐसा करने का तरीका बताते हैं।
स्क्रीनशॉट से ऐसे छुपा सकते हैं नोटिफिकेशन बार
1. अगर आप चाहते हैं कि स्क्रीनशॉट में सबसे ऊपर दिखने वाला नोटिफिकेशन बार ना दिखे तो सबसे पहले अपने डिवाइस की Settings ओपेन करें।
2. आपको स्क्रॉल-डाउन करने की स्थिति में Accessibility & Convenience के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
3. अब नीचे दिए गए Screenshot विकल्प पर टैप करें।
4. इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको Hide Status Bar and Navigation विकल्प के साथ दिए गए टॉगल को ऑन करना होगा।
बता दें, एक बार यह टॉगल इनेबल करने के बाद आप जब भी कोई स्क्रीनशॉट कैप्चर करेंगे तो नोटिफिकेशन या स्टेटस बार नहीं दिखाई देगा। इस तरह आपके स्क्रीनशॉट में बाकियों को ना आपका कोई ऐप आइकन नोटिफिकेशन बार में दिखेगा और ना ही वे आपका बैटरी प्रतिशत देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।