Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Selling or exchanging your old smartphone can be risky if you do not follow these steps

पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, देखें ये जरूरी लिस्ट

अगर आप पुराना स्मार्टफोन बेचने या फिर एक्सचेंज करने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद ही फोन को बेचना चाहिए, जिससे बेस्ट वैल्यू मिले।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, देखें ये जरूरी लिस्ट

आजकल स्मार्टफोन का यूज तेजी से बढ़ रहा है और नई टेक्नोलॉजी या इनोवेशंस के चलते लोग अक्सर अपना पुराना फोन बेचकर या एक्सचेंज कर नया फोन खरीदते हैं। हालांकि, पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना जरूरी है, ताकि आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहे और आपको फोन की सही कीमत भी मिले। हम विस्तार से उन सभी जरूरी स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ आप पुराने फोन को सुरक्षित तरीके से बेच सकते हैं या एक्सचेंज कर सकते हैं।

बैकअप लें और जरूरी डेटा सेव करें

आपके फोन में मौजूद फोटोज, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, वॉट्सऐप चैट, डॉक्युमेंट्स और अन्य महत्वपूर्ण फाइल्स आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी होती हैं। इसलिए फोन बेचने से पहले इस डाटा का बैकअप लेना जरूरी है। बैकअप लेने के लिए आप गूगल ड्राइव या iCloud की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप जरूरी फाइल्स को USB ड्राइव, हार्ड डिस्क या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। आप वॉट्सऐप और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें

फोन बेचने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप सभी अकाउंट्स से लॉगआउट कर चुके हैं, ताकि आपकी पर्सनल जानकारी किसी गलत हाथों में न जाए। गूगल अकाउंट (Gmail, YouTube, Google Photos), सोशल मीडिया अकाउंट्स (Facebook, Instagram, Twitter/X), ईमेल अकाउंट्स (Yahoo, Outlook) और बैंकिंग या पेमेंट ऐप्स (Paytm, Google Pay, PhonePe, BHIM UPI) सभी से लॉगआउट कर दें।

फोन फैक्ट्री रिसेट (Factory Reset) करें

सभी डाटा और अकाउंट्स को हटाने के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट करना जरूरी है, जिससे फोन का सारा डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाए और नया यूजर इसे एक्सेस ना कर सके। एंड्रॉयड यूजर्स को सेटिंग्स में जाने के बाद Reset ऑप्शन मिलता है और आईफोन में भी जनरल सेटिंग्स में Transfer or Reset iPhone ऑप्शन मिल जाता है।

सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालें

फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले अपने सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को जरूर निकाल लें। सिम कार्ड में आपके बैंकिंग और अन्य जरूरी सेवाओं की जानकारी होती है, इसलिए इसे फोन में छोड़ना सुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें:अब बिना पैसे दिए देखें 100 से ज्यादा लाइव TV चैनल्स, सरकार की नई सेवा एकदम FREE

फोन को अच्छे से साफ करें

पुराने फोन की कीमत बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वह देखने में साफ-सुथरा और अच्छी स्थिति में हो। इसके लिए स्क्रीन और बैक पैनल को साफ करें। अगर कोई स्क्रैच या डैमेज है तो उसे ठीक करवाएं। इसके अलावा अगर फोन की बैटरी या चार्जिंग पोर्ट में कोई दिक्कत है, तो उसे सही करवाएं।

सही मार्केट और प्लेटफॉर्म चुनें

फोन बेचने से पहले यह तय करें कि आप इसे कहां और किस प्लेटफॉर्म पर बेचेंगे। OLX, Quikr और Cashify जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उोन बेचने के अलावा आप Flipkart, Amazon और Croma Exchange पर पुराने फोन के बदले एक्सचेंज करते हुए नया फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा लोकल मोबाइल शॉप पर भी फोन सस्ता मिल सकता है।

IMEI नंबर नोट करें

IMEI नंबर फोन की पहचान के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर भविष्य में कोई दिक्कत होती है, तो यह नंबर आपकी मदद कर सकता है। फोन पर `*#06#` डायल कर या फिर उसके बॉक्स और बिल पर IMEI नंबर देखा जा सकता है।

सही दाम पर बेचने के लिए रिसर्च करें

अपने फोन की सही कीमत पाने के लिए मार्केट में उसकी मौजूदा वैल्यू की जांच करें। इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उसी मॉडल की लिस्टिंग देखें, अलग-अलग दुकानों में पता करें और फोन की कंडीशन के हिसाब से सही कीमत तय करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें