Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to generate and share Happy New Year images on Whatsapp with Meta AI

न्यू ईयर की बधाई देने के लिए खुद बनाएं AI फोटोज, WhatsApp में मिलता है फीचर

WhatsApp में यूजर्स को मेटा AI का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसकी मदद से वे आसान प्रॉम्प्ट्स देकर न्यू ईयर से जुड़ी फोटोज क्लिक कर सकते हैं और उनके जरिए सभी को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on

नया साल आ गया है और इस मौके पर WhatsApp पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं आप भी भेज रहे होंगे। अच्छी बात यह है कि इस साल Meta AI की मदद से आप कुछ ही सेकेंड्स में यूनीक और शानदार ‘Happy New Year’ फोटोज बना सकते हैं और उन्हें सीधे WhatsApp पर बाकियों के साथ शेयर करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।

पिछले साल WhatsApp यूजर्स को ऐप में ही Meta AI का ऐक्सेस दिया गया। यह एक पावरफुल जेनरेटिव AI टूल है जो आपको टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर फोटोज क्रिएट करने का विकल्प देता है। पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से इसका ऐक्सेस WhatsApp के अलावा Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर दिया जा रहा है। अगर आप AI इमेजेस बनाना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ये भी पढ़ें:एक बार में ही सबको भेजें Happy Near Year 2025 मेसेज, WhatsApp की कमाल ट्रिक

WhatsApp ओपेन करें और Meta AI पर जाएं

अपनी चैट स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर दिख रहे Meta AI आइकन पर टैप करें। इससे आप AI इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे। अगर आपको यह आइकन नहीं दिख रहा है, तो अपने WhatsApp को अपडेट करें।

प्रॉम्प्ट एंटर करें

एक क्लियर और यूनीक प्रॉम्प्ट लिखें। उदाहरण के लिए,

  • "Happy New Year 2025 का एक कलरफुल और फेस्टिव इमेज बनाएं।"
  • "आतिशबाजी और 'Happy New Year' लिखे हुए रात के वक्त का एक सुंदर फोटो बनाएं।"
  • "नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारा सा कार्टून इमेज बनाएं।"

आप चाहें तो किसी खास थीम या कलर का भी जिक्र कर सकते हैं, जैसे ‘सुनहरी रोशनी में Happy New Year सेलिब्रेशन का एक फोटो बनाओ।’

ये भी पढ़ें:नए साल पर झटका, इन फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp; लिस्ट में आपका मॉडल तो नहीं?

`/imagine` का यूज करें

आप जेनरेटिव मोड को एक्टिवेट करने के लिए /imagine भी यूज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, /imagine Happy New Year fireworks display लिखें।

रिजल्ट्स देखें और चुनें

Meta AI आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर कुछ AI फोटोज जेनरेट करेगा। आपको जो इमेज पसंद आए, उसे चुनें। अगर आप चाहें तो इस इमेज को थोड़ा कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

शेयर करें

आखिर में अपनी पसंद की इमेज चुनने के बाद, आप इसे सीधे WhatsApp पर अपने दोस्तों और बाकी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें