TV या लैपटॉप पर देखें अपने फोन की स्क्रीन, हर फोन में मिलती है सेटिंग; आसान ट्रिक
आप स्मार्टफोन में मिलने वाली बिल्ट-इन सेटिंग के जरिए आप उसकी स्क्रीन किसी और स्मार्ट डिस्प्ले पर देख सकते हैं। आइए इस सेटिंग के बारे में जानते हैं और आपको बताते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर अपने स्मार्टफोन का कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। सभी डिवाइसेज में यूजर्स को बाय-डिफॉल्ट स्क्रीन-कास्ट सेटिंग मिलती है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है और वे आसानी से डिवाइस का कंटेंट किसी भी बड़े डिस्प्ले पर देख सकते हैं।
लंबे वक्त से ही एंड्रॉयड फोन या फिर टैबलेट का डिस्प्ले किसी और स्क्रीन पर ब्रॉडकास्ट करने का विकल्प मिलता रहा है। अगर किसी स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट या मीराकास्ट जैसा फीचर मौजूद है तो आसानी से फोन पर दिख रहा कंटेंट उसपर देखा जा सकता है। फोन को मिरर करने के लिए डिवाइस में मिल रहे, स्क्रीनकास्ट विकल्प का इस्तेमाल करना होगा।
अपने फोन में इस्तेमाल करें ये सेटिंग्स
- एंड्रॉयड फोन और आईफोन दोनों में ही यूजर्स को सेटिंग्स में स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है।
- लैपटॉप या स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिररिंग का विकल्प इनेबल करने के बाद अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको Screen Mirror या फिर Screencast विकल्स सर्च करना होगा।
- इसके बाद Search for display devices पर टैप करने के बाद आपको स्क्रीन्स सर्च करनी होंगी।
- यहां लैपटॉप या स्मार्ट टीवी का नाम दिखेगा, जिसपर टैप करते ही फोन का डिस्प्ले उनकी स्क्रीन्स पर दिखने लगेगा।
ध्यान रहे, यूट्यूब और फेसबुक जैसे चुनिंदा ऐप्स में वीडियोज पर दिख रहे Chromecast या Screen Mirror आइकन पर टैप करने भर से आप उन वीडियोज को बड़ी स्क्रीन पर शेयर कर सकते हैं। हालांकि, चुनिंदा OTT ऐप्स स्क्रीन शेयर करते वक्त वीडियो कंटेंट देखने का विकल्प नहीं देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।