Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़deadline to update aadhar card for free now extended till 14th june know details

FREE में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट बढ़ी, फौरन उठाएं इसका फायदा

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से आधार कार्ड धारकों को फ्री में उनकी जानकारी अपडेट करने का विकल्प अब 14 जून तक दिया जा रहा है। पहले इसके लिए 14 मार्च की डेडलाइन तय की गई है, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on

सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक आधार कार्ड को अपडेट करने का विकल्प यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से फ्री में दिया जा रहा है। यह विकल्प पहले केवल 14 मार्च तक के लिए दिया जा रहा था लेकिन अब यह डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब 14 जून तक आधार कार्ड फ्री में अपडेट किया जा सकेगा।

ध्यान रहे, आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने का विकल्प केवल उन कार्ड धारकों को मिल रहा है, जो अपना एड्रेस या डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करना चाहते हैं। यह काम घर बैठे लैपटॉप या स्मार्टफोन ब्राउजर के जरिए किया जा सकता है और इसके लिए किसी फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। वहीं, बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार केंद्र तक जाना होगा।

ये भी पढ़ें:आधार कार्ड पर कुछ भी बदलवाना है? चंद स्टेप्स में आसानी से हो जाएगा काम

इसलिए मिल रहा है फ्री अपडेट का विकल्प

ढेरों ऐसे आधार कार्ड धारक हैं, जिनका एड्रेस बदल गया है या फिर आधार कार्ड पर मौजूद डीटेल्स अपडेट करवाने जरूरी हैं। अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स या एड्रेस प्रूफ अपडेट करते हुए घर बैठे एड्रेस अपडेट किया जा सकता है और किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता। हालांकि, आधार केंद्र पर इसी सेवा के लिए फीस का भुगतान करना होता है।

फ्री में ऐसे अपडेट करें अपना आधार कार्ड

- आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

- अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की मदद से लॉगिन करना होगा।

- यहां 'Name/Gender/Date of Birth & Address Update' ऑप्शन पर क्लिक करें।

- 'Update Aadhaar Online' ऑप्शन पर टैप करने के बाद डेमोग्राफिक ऑप्शंस की लिस्ट में से 'address' का चुनाव करें और 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करें।

- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नया एड्रेस लिखना होगा।

- बिना किसी भुगतान के अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा। इस नंबर के जरिए रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:10 मिनट में खुद बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम FREE है यह ऑनलाइन तरीका

तय वक्त बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। बाकी जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र तक जाना होगा और तय फीस का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें