बिना RTO ऑफिस गए घर बैठे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन ऐसे अप्लाई करें
अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है लेकिन RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना चाहते तो ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प मिलता है। लर्नर्स लाइसेंस के लिए तो टेस्ट भी ऑनलाइन हो जाता है और लाइसेंस घर भेज दिया जाता है।
अगर आपकी उम्र दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाने की हो गई है लेकिन अब तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं बनवाना तो फौरन बनवा लें। अच्छी बात यह है कि ड्राइवर्स लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO ऑफिस के चक्कर लगाने और परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पहली बार लाइसेंस बनवा रहे हों या फिर पुराना लाइसेंस रिन्यू करवाना हो, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
अलग-अलग प्रदेश में लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन मुख्य प्रक्रिया लगभग एक जैसी है। भारत में चार तरह के लाइसेंस बनते हैं, जो क्रम से लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट हैं। इनके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।
यह है ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले परिवहन विभाव की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।
- इसके बाद Drivers/Learner License सेक्शन में जाकर 'more' पर टैप करें।
- अब अपने राज्य का चुनाव करें और 'Apply for Learner Licence' पर क्लिक या टैप करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को पढ़ने के बाद 'Continue' पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड की मदद से आसानी से अप्लाई करने के लिए 'Submit Via Aadhaar Authentication' पर टैप करें।
- आधार नंबर एंटर करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP एंटर करना होगा।
- स्क्रीन पर पूछी गई ईमेल ID और फोन नंबर जैसी जानकारी एंटर करें और पीले रंग के Self Declaration (Form 1) बटन पर टैप करने के बाद अपने स्वास्थ्य से जुड़े सवालों का जवाब दें।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए ऐप्लिकेशन सबमिट कर दें।
लर्नर लाइसेंस घर बैठे पाने के लिए ऐप्लिकेशन सबमिट करने के तय वक्त बाद सारथी पोर्टल पर 'Online LL Test (STAL)' देना होगा। इस टेस्ट में ट्रैफिक नियमों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और तय वक्त पूरा होने के बाद टेस्ट में पास होने की स्थिति में लर्नर लाइसेंस मिल जाता है। यह लाइसेंस घर बैठे आ जाता है लेकिन इसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना पड़ता है। लाइसेंस बनवाने की फीस अलग-अलग राज्यों में लाइसेंस के टाइप के हिसाब से अलग हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।