Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to generate e pan card for free online in just 10 minutes follow these steps - Tech news hindi

10 मिनट में घर बैठे बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम FREE है यह ऑनलाइन तरीका

अगर आपको फटाफट पैन कार्ड की जरूरत है तो परेशान क्यों होना, आप आसान स्टेप्स में घर बैठे अपना e-PAN जेनरेट कर सकते हैं। यह तरीका एकदम फ्री है और ऐसा करने में केवल 10 मिनट का वक्त लगता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Feb 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

पैन कार्ड कुछ सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है और अगर किसी वजह से आपको नया पैन कार्ड बनवाना है तो ऐसा केवल 10 मिनट में किया जा सकता है। आपको अप्लाई करने के बाद कई दिनों तक अपने PAN नंबर के लिए इंतजार नहीं करना होगा और घर बैठे 10 मिनट के अंदर आप खुद e-PAN जेनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

ई-पैन बनवाने के लिए यूजर्स को आधार नंबर की मदद लेनी होती है और यह भी रेग्युलर पैन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आधार कार्ड की मदद से e-PAN बनवाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में ब्राउजर ओपेन करें और https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ वेबसाइट पर जाएं। 

स्टेप 2: इसके बाद नीचे बाईं ओर दिख रहे e-PAN विकल्प पर क्लिक या टैप करें। नया पेज ओपेन होगा, जिसपर आपको Get New e-PAN का चुनाव करना है। 

स्टेप 3: अब आपको 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करना होगा और नीचे दिख रहे I confirm tham के सामने दिए गए चेक बॉक्स को चेक करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP एंटर करना होगा। 

स्टेप 4: अब ईमेल ID डालें और पैन कार्ड के लिए मांगी गई बाकी जानकारी भर दें।
 
स्टेप 5: यह फॉर्म  भरने के बाद कुछ देर में आपको PAN नंबर मिल जाएगा। 

बता दें, e-PAN नंबर का इस्तेमाल ठीक वैसे ही किया जा सकता है, जैसे रेग्युलर पैन का किया जाता है। इस तरह e-PAN जेनरेट करने के बाद वेबसाइट से 'Check Status/Download PAN' पर क्लिक करके आप PDF फाइल के तौर पर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें