6000mAh बैटरी और 108MP कैमरा, 17 हजार में धांसू फोन लाया ऑनर, डिस्प्ले भी बड़ा
ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Honor X7c को लॉन्च किया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत AZN 359 (लगभग 17,000 रुपये) है। फोन में 6.77-इंच का डिस्प्ले है और 6000mAh की बड़ी बैटरी भी है।
ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Honor X7c को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अजरबैजान में लॉन्च किया गया है और यह Honor X7b का अपग्रेड मॉडल है। ऑनर का नया एक्स-सीरीज फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है और इसे दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन में 6.77-इंच का डिस्प्ले है और इसमें 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी भी है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
इतनी है Honor X7c की कीमत
अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से Honor X7c को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत AZN 359 (लगभग 17,000 रुपये) है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत AZN 410 (लगभग 20,200 रुपये) है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Honor X7c के बेसिक स्पेसिफिकेशन
ऑनर X7c एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 पर चलता है और इसमें 6.77-इंच टीएफटी एलसीडी एचडी प्लस (720x1610 रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू, 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, यानी यग गिरने पर टूटेगा भी नहीं।
6000mAh बैटरी और 108MP कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन 59 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। फोन 196 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 166.8x76.8x8.24 एमएम है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। दावा है कि इसे 3 मिनट तक पानी में धोने पर भी कुछ नहीं होगा।
कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। सेफ्टी के लिए, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, एबिएंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटा सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इसमें Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।