Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़primebook gen 2 laptop will launched in india in january 2025 priced under rs 20,000

देसी ब्रांड ला रहा किफायती लैपटॉप, ₹20000 से कम होगी कीमत; सामने आई लॉन्च डिटेल

देसी ब्रांड Primebook भारत में अपना नया लैपटॉप Primebook Gen 2 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी। इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। देखें खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 05:17 PM
share Share

किफायती लैपटॉप तलाश रहे हैं तो Primebook का अपकमिंग लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड Primebook Gen 2 Laptop को भारत में लॉन्च करने वाला है। कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप एंड्रॉयड 14 के वर्जन पर चलेगा और चार वेरिएंट - दो योगा स्टाइल और दो क्लैमशेल स्टाइल में आएगा। इसे अलग-अलग साइज में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20,000 रुपये से भी कम होगी। यह जानकारी प्राइमबुक के सीईओ चित्रांशु महंत द्वारा द हिंदू को दिए गए बयान के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंपनी का अगली जनरेशन का लैपटॉप क्लाउड-एज-ए-सर्विस मॉडल के साथ आएगा।

Primebook Gen 2 की लॉन्च डेट और कीमत

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्राइमबुक जेन 2 लैपटॉप सीरीज भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी - जो मौजूदा प्राइमबुक लाइनअप की तुलना में थोड़ी ज्यादा कीमत है।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Primebook 4G - DC Port की कीमत 10,990 रुपये, Primebook Wifi (NEW) की कीमत 12,990 रुपये, Primebook S Wifi (NEW) की कीमत 13,990 रुपये और Primebook S 4G - DC Port की कीमत 13,990 रुपये है।

ये भी पढ़ें:21 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल, ₹50000 से कम में मिलेगा iPhone 15

Primebook Gen 2 के स्पेसिफिकेशन

कहा जा रहा है कि प्राइमबुक जेन 2 कथित तौर पर चार वेरिएंट और दो साइज में उपलब्ध होगा। इसे 11.6-इंच और 14-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया जाएगा और दोनों मॉडल योगा और क्लैमशेल फॉर्म फैक्टर में भी उपलब्ध होंगे।

रिपोर्ट बताती है कि प्राइमबुक जेन 2 में अपने पिछले मॉडल की तुलना में पतले बेजेल होंगे। अनुमान है कि इसमें ज्यादा प्रीमियम फील के लिए मेटैलिक चेसिस होगा। प्राइमबुक प्राइमओएस के साथ आते हैं और कथित लैपटॉप कंपनी के अपने एंड्रॉयड 14 के वर्जन पर चल सकता है। प्राइमबुक जेन 2 में LTE कनेक्टिविटी के साथ 4G सिम के लिए सपोर्ट भी होने की भी जानकारी है।

प्राइम क्लाउड कंप्यूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) देश में अपना क्लाउड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन भी लॉन्च करने की सोच रहा है, जो यूजर्स को लोकल स्टोरेज का उपयोग करने के बजाय क्लाउड पर अपनी फाइलें स्टोर करने की अनुमति देगा। कहा जा रहा है कि इस सर्विस के लिए कम से कम 15mbps की इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता होगी, जबकि गेमिंग के लिए 100mbps से अधिक की स्पीड की आवश्यकता हो सकती है।

क्लाउड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन के नवंबर 2024 में भारत में लॉन्च होने की सूचना है और यह यूजर्स के लिए ऐप के रूप में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, यह फ्री नहीं होगा। रिपोर्ट बताती है कि कंपनी इसे 15-दिन के फ्री ट्रायल के साथ पेश कर सकती है, जिसके बाद चार्ज लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें