आने वाला है Tecno का नया फोल्डेबल फोन, पुराने मॉडल का पूरा स्टॉक Sold Out
Tecno भारत में नया बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 'Tecno Phantom V Fold 2' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खुद कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। देखें क्या होगा खास..
Tecno भारत में नया बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 'Tecno Phantom V Fold 2' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खुद कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें टीजर इमेज भी है। एक्स पर टेक्नो ने कहा कि हमने अमेजन पर Phantom V Fold का पूरा स्टॉक बेच दिया है लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती। टीजर इमेज में कंपनी ने कहा "एक नया चैप्टर अनफोल्ड होने के लिए तैयार है, हमारे साथ बने रहिए"। इस पोस्ट से हिंट मिलता है कि ब्रांड भारत में Tecno Phantom V Fold 2 फोल्डेबल फोन जल्द लॉन्च कर सकता है।
भारत आएगा Tecno Phantom V Fold 2
पिछले महीने, टेक्नो ने अफ्रीका में फैंटम वी फोल्ड 2 की घोषणा की थी। उस समय, कंपनी ने बताया था कि डिवाइस को साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल-ईस्ट और लैटिन अमेरिका समेत अन्य बाजारों में भी रिलीज किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत $1,099 (लगभग 92,400 रुपये) है। इसे ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बता दें कि भारत में लॉन्च के समय पुराने मॉडल यानी फैंटम वी फोल्ड की कीमत 88,888 रुपये थी। ऐसे में संभावना है कि अपकमिंग फोल्डबेल फोन की कीमत भी इसी तरह की हो सकती है।
Tecno Phantom V Fold 2 की खासियत
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इसके ग्लोबल वेरिएंट में 2550x1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.42-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड एलटीपीओ आउटर डिस्प्ले है, साथ ही बेहतर व्यूइंग के लिए 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग है। इसके अलावा, फोन में 2296x2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज PWM डिमिंग के साथ 7.85-इंच का बड़ा 2K+ एमोलेड एलटीपीओ स्क्रीन दिखाता है।
फोन में दमदार कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोल्डेबल फोन में आउटर और इनर दोनों स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सेल का कैमरा है। रियर कैमरा सिस्टम में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है।
फोन डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 5750mAh की बड़ी बैटरी है, जो 70W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर चलता है। कंपनी इस पर दो ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में एक फ्लिकर सेंसर, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर और फैंटम वी पेन के लिए सपोर्ट शामिल हैं।
फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। फोल्ड होने पर इसका डाइमेंशन 140.35x159x5.5-6.08 एमएम है जबकि अनफोल्ड होने पर इसका डाइमेंशन 72.16x159x11.78-11.98 एमएम है। फोन 249 ग्राम वजनी है।
कंपनी का ट्वीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।