Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Porsche Design Magic 6 RSR and Magic 6 Ultimate smartphones launched with premium features

Porsche कार के डिजाइन वाला फोन लॉन्च, डिजाइन ही नहीं फीचर्स भी बनाएंगे दीवाना; जानें कीमत

चाइनीज टेक कंपनी ऑनर की ओर से Honor Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate स्मार्टफोन्स प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं। इन डिवाइसेज को लग्जरी कार कंपनी Porsche के साथ कोलैबरेशन में पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 04:27 PM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor की ओर से इसकी होम कंट्री में दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जो Porsche कार के डिजाइन के साथ आए हैं। कंपनी ने Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate को सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इनमें 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,600mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने लग्जरी कारमेकर Porsche के साथ कोलैबरेशन में नए फोन पेश किए हैं।

नए Honor Porsche Design Magic 6 RSR में बैक पैनल पर षटकोण (हेग्जॉगन) आकार का कैमरा आईलैंड दिया गया है, जो लग्जरी फील देता है। वहीं दूसरे Magic 6 Ultimate में चौकोर से आकार का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन लग्जरी कार के कलर एलिमेंट्स को भी फॉलो करते हैं। डिजाइन ही नहीं, ये फोन फीचर्स के मामले में भी प्रीमियम हैं। हालांकि, अभी ये केवल चाइनीज मार्केट में खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:होली पर Samsung ने कराई मौज; 200MP कैमरा वाले फोन 17000 रुपये सस्ते में

Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन्स में Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 दिया गया है और 6.8 इंच का फुल HD+ LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। Porsche Design Magic 6 RSR में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 24GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, Magic 6 Ultimate में 16GB रैम के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP वाइड-एंगल कैमरा 3D डेप्श सेंसर के साथ दिया गया है।

Honor Porsche Design Magic 6 RSR

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate में 180-मेगापिक्सल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ दिया गया है। इसके अलावा कैमरा यूनिट में 50MP वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 50MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर के साथ मिलता है। इनकी 5600mAh बैटरी को 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:सबसे पावरफुल 5G फोन लाई गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी, गजब कैमरा और फीचर्स

Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate की कीमत

नए डिवाइसेज की कीमत की बात करें तो Porsche Design Magic 6 RSR की कीमत 24GB+1TB वेरियंट के लिए 9,999 युआन (करीब 115,200 रुपये) रखी गई है। वहीं Magic 6 Ultimate के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 6,999 युआन (करीब 80,600 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, ब्रैंड ने भारत में इनकी उपलब्धता पर कुछ नहीं कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें