होली पर Samsung ने कराई मौज; 200MP कैमरा वाले फोन 17000 रुपये सस्ते में, हर कोई करेगा ऑर्डर
सैमसंग के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra अगले 4 दिनों के अंदर 17,000 रुपये तक सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। कंपनी गैलक्सी अल्ट्रा डेज सेल के तहत खास अपग्रेड बोनस ऑफर कर रही है।
टेक ब्रैंड Samsung के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स Ultra ब्रैंडिंग के साथ आते हैं और अब कंपनी ने 'Galaxy Ultra Days' सेल में उनपर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा दिया है। बीते 12 मार्च से शुरू हुई यह सेल 22 मार्च तक चलने वाली है और Galaxy S24 Ultra से लेकर Galaxy S23 Ultra तक पर 17,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। यानी इस सेल का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास केवल 4 दिनों का मौका बाकी है।
Galaxy S24 Ultra में कंपनी सबसे पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के अलावा ढेरों AI फीचर्स लेकर आई है। इन फीचर्स की लिस्ट में सर्कल-टू-सर्च और लाइव ट्रांसलेट के अलावा चैट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और नोट असिस्ट वगैरह शामिल हैं। कंपनी ने सैमसंग कीबोर्ड में बिल्ट-इन AI दिया है, जिससे हिन्दी समेत 13 भाषाओं में मेसेज रियल-टाइम में ट्रांसलेट हो जाएंगे। दोनों ही डिवाइस प्रीमियम परफॉर्मेंस और 200MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट
जो ग्राहक S-सीरीज का पुराना डिवाइस एक्सचेंज करेंगे, उन्हें 17,000 रुपये तक के अपग्रेड बेनिफिट्स मिल सकते हैं। वहीं, बाकी ग्राहक 12,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं। इस फोन पर 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस या फिर 6000 रुपये का अपग्रेड बोनस और 6000 रुपये का बैंक कैशबैक लिया जा सकता है। फोन 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी मिल रहा है।
अल्ट्रा डेज ऑफर के साथ 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल सकता है। या फिर बैंक कैशबैक कॉम्बो के साथ 3,000 रुपये का अपग्रेड बोनस लिया जा सकता है। इस तरह अधिकतम 17,000 रुपये की छूट मिल सकती है। बता दें, Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 129,999 रुपये रखी गई है।
Galaxy S23 Ultra पर डिस्काउंट
पिछले डिवाइस की तरह ही इसपर पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने वालों को 7,500 रुपये का अपग्रेड बोनस या फिर 5000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ 5000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जा रहा है। अल्ट्रा-डेज सेल के दौरान अतिरिक्त 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस और बैंक कैशबैक कॉम्बो के साथ 3000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है।
सभी ऑफर्स के साथ S-सीरीज यूजर्स को 12,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फोन 24 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है। बता दें, इस फोन की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 109,999 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।