Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Phone with 108MP camera to launch soon spotted on google play console

108MP कैमरा के साथ आ रहा है नया Honor फोन, गूगल प्ले कंसोल पर दिखे फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर ऑनर की ओर से 108MP कैमरा वाला एक फोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। नए Honor 400 Lite को अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
108MP कैमरा के साथ आ रहा है नया Honor फोन, गूगल प्ले कंसोल पर दिखे फीचर्स

टेक ब्रैंड ऑनर अपनी नंबर-सीरीज में Honor 400 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में Honor 400 Lite को Google Play कंसोल पर देखा गया है। खास बात यह है कि पिछली Honor 300 सीरीज में कोई Lite मॉडल पेश नहीं किया गया था। यह नया फोन Honor 200 Lite की जगह लेगा, जिसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की झलक मिली है।

Honor 400 Lite के संभावित फीचर्स

Honor 400 Lite मॉडल नंबर ABR-NX1 के साथ लिस्ट हुआ है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर और 2GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर शामिल हैं। यह चिपसेट पहले Moto G55 और Redmi Note 14 में भी देखा जा चुका है। यह प्रोसेसर बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी देता है, जिससे यह रोजमर्रा के कामों और हल्के गेमिंग के लिए यह बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

लिस्टिंग में फोन को 8GB रैम के साथ दिखाया गया है, लेकिन इसके 12GB वेरिएंट की संभावना भी है, जैसा कि Honor 200 Lite में देखा गया था। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन का एक रेंडर भी दिखाया गया है, जो डिजाइन के मामले में पिछले मॉडल से मिलता-जुलता है। डिस्प्ले में पिल-शेप कटआउट और स्लिम बेजल्स हैं, हालांकि फाइनल डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Honor 200 Lite जैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Honor 400 Lite के स्पेसिफिकेशंस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Honor 200 Lite को देखते हुए कुछ फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकता है। Honor 200 Lite में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई थी। कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल था। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया था।

ये भी पढ़ें:Samsung का जलवा! ₹10 हजार में नया 5G फोन,आ गया Galaxy A06 5G

बैटरी की बात करें तो Honor 200 Lite में 4500mAh बैटरी मिली थी, जो 35W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती थी। उम्मीद की जा रही है कि Honor 400 Lite में हाई-डेंसिटी Si/C बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बैटरी क्षमता में इजाफा हो सकता है। Honor 400 Lite की आधिकारिक घोषणा कब होगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Google Play कंसोल लिस्टिंग से साफ है कि यह डिवाइस जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें