Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A06 5G launched as the new affordable 5G phone in India

Samsung का जलवा! ₹10 हजार में नया 5G फोन,आया धांसू फीचर्स वाला Galaxy A06 5G

सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G लॉन्च कर दिया है और इसे सस्ते 5G फोन के तौर पर खरीदा जा सकेगा। आइए इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
Samsung का जलवा! ₹10 हजार में नया 5G फोन,आया धांसू फीचर्स वाला Galaxy A06 5G

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी 'काम का 5G' टैगलाइन के साथ लाई है। इस डिवाइस को बजट प्राइस पर पेश किया गया है और एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस को कंपनी वॉइस फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसे अगले 4 साल तक लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहेंगे।

इनकी कीमत पर लॉन्च हुआ Galaxy A06 5G

नए 5G स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनकी लिस्ट में ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन शामिल हैं। इस डिवाइस के पहले 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट को 10,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा दूसरे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक तीसरे 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आ रहा है 200MP कैमरा वाला Samsung फोन, गीकबेंच पर दिखा Galaxy S25 Edge

नए डिवाइसेज पर लॉन्च ऑफर्स के तहत Samsung Care+ पैकेज के साथ एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन 129 रुपये में मिल रहा है। साथ ही इन डिवाइसेज को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। फोन को कंपनी वेबसाइट और रीटेल आउटलेट्स के अलावा अन्य ऑफलाइन शॉप्स से खरीदने का विकल्प मिलेगा।

ऐसे हैं नए Galaxy A06 5G के स्पेसिफिकेशंस

दमदार परफॉर्मेंस के लिए Galaxy A06 5G में MTK D6300 प्रोसेसर दिया गया है और RAM Plus फीचर के साथ 12GB तक रैम मिलती है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर वाला डुअल सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:अब ₹20 हजार से कम में 8GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इसके अलावा Galaxy A06 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 दिया गया है और इसे चार साल तक अपडेट्स दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें