फ्री में जैसी चाहें फोटो बना देगा Google, ऐसे इस्तेमाल करें ImageFX AI इमेज टूल
अगर आप AI की मदद से इमेज बनाना चाहते हैं तो गूगल के ImageFX टूल की मदद ले सकते हैं। यह टूल लिखे गए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर आसानी से असली जैसी दिखने वाली फोटोज बना देता है। आइए बताएं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स तेजी से इंटरनेट पर अपनी पकड़ बना रहे हैं और उनका इस्तेमाल लाखों यूजर्स रोजाना करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक AI की मदद से 15 अरब से ज्यादा से ज्यादा फोटोज जेनरेट की गई हैं और रोज करीब 3.4 करोड़ इमेजेस जेनरेट की जाती हैं। टेक्स्ट-टू-इमेज टूल्स खूब पसंद किए जा रहे हैं और टेक्स्ट लिखने भर से ये आप जैसे चाहें वैसे फोटो बना देते हैं। आइए बताएं कि आप गूगल का ImageFX AI टूल कैसे यूज कर सकते हैं।
गूगल का AI इमेज जेनरेटर टूल ImageFX यूजर्स के लिए असली जैसी दिखने वाली फोटो-रियलिस्टिक तस्वीरें आसानी से जेनरेट कर देता है। आसान इंटरफेस और बेहतरीन आउटपुट क्वॉलिटी के चलते इसे खूब पसंद किया जा रहा है। यह आसानी से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट समझ लेता है और यूजर्स की जरूरत के हिसाब से उन्हें इमेज बनाकर दे सकता है। आइए आपको बताएं कि इस टूल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
इमेज जेनरेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
गूगल का ImageFX टूल दरअसल Imagen 2 की मदद से काम करता है और टेक्स्ट के आधार पर इमेज तैयार करता है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले ImageFX की वेबसाइट या फिर AI Test Kitchen की वेबसाइट पर जाएं।
- पहली बार साइन-इन करने पर गूगल अकाउंट की मदद से लॉगिन करने और टर्म्स एंड कंडीशंस फॉलो करने के लिए कहा जाएगा।
- AI Test Kitchen वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बाईं ओर मिलने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू से ImageFX का चुनाव करना होगा।
- टूल अभी चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है, इसलिए आप VPN इस्तेमाल करते हुए भारत में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
- यहां आपको वह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना होगा, जैसी इमेज बनवाना चाहते हैं।
- आप जितना डीटेल्ड प्रॉम्प्ट लिखेंगे, इमेज उतनी ही अच्छी बनेगी। आपको फॉरमेट और स्टाइल का चुनाव भी करना होगा।
- आखिर में एंटर करने के बाद गूगल का AI इमेज जेनरेटर टूल इमेजेस जेनरेट कर देगा और स्क्रीन पर दिखाएगा।
बता दें, Create पर क्लिक करने के बाद गूगल का टूल प्रॉम्प्ट के हिसाब से 4 इमेज ऑप्शंस दिखाएगा। आप इनमें से बेस्ट का चुनाव करके उसे फुल स्क्रीन पर देख सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।