Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google is rolling out AI overview feature in India to make search experiance better and here is how it works

बदल जाएगा Google Search का तरीका, भारत में मिलने लगा AI ओवरव्यू फीचर

गूगल सर्च के दौरान भारत में यूजर्स को AI Overview दिखने लगा है और नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस तरह यूजर्स को कोई कीवर्ड या सवाल सर्च करने पर स्क्रीन के सबसे ऊपर AI की मदद से जानकारी दिखाई जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:04 PM
share Share

सर्च इंजन कंपनी Google का नया AI ओवरव्यू फीचर आपके सर्च एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए आ गया है। यह फीचर मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में समझने में आपकी मदद करता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी वैज्ञानिक सिद्धांत या किसी ऐतिहासिक घटना के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो AI ओवरव्यू आपको उस टॉपिक पर एक संक्षिप्त और आसान जानकारी देगा।

नए फीचर को मौजूदा गूगल सर्च का हिस्सा बनाया गया है और जैसे ही यूजर्स कुछ सर्च करेंगे तो गूगल का आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल Gemini सबसे ऊपर AI ओवरव्यू दिखाएगा। गूगल ने भारत में यह फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है और लाइव हिन्दुस्तान ने खुद गूगल सर्च के वेब वर्जन पर इसकी पुष्टि की है। इस फीचर के साथ सर्च करने का तरीका तेजी से बदलने वाला है।

ये भी पढ़ें:इंसानों की तरह अब AI से होंगी बातें, इन फोन्स में मिलेगा Google Gemini Live

ऐसे काम करता है AI ओवरव्यू फीचर

AI ओवरव्यू फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके आपकी सर्च क्वेरी को समझता है और फिर उस टॉपिक से जुड़ी सबसे अच्छी जानकारी को ढूंढता है। इसके बाद, इस जानकारी को बेहद सरल और आसान तरीके से समझने के लिए स्क्रीन पर डिस्प्ले कर दिया जाता है। यानी कि आपको अलग-अलग वेबसाइट्स और सर्च पेजेस पर नहीं जाना पड़ता।

अच्छी बात यह है कि AI ओवरव्यू फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी नई प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही आप कोई सवाल गूगल सर्च करेंगे, चुनिंदा सवालों के लिए आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर अपने आप AI ओवरव्यू मिलने लगेगा। नए फीचर के साथ ना सिर्फ आप बेहतर सर्च कर पाएंगे, बल्कि मुश्किल टॉपिक्स को समझने के लिए ढेरों वेबसाइट्स तक नहीं जाना होगा।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, धूम मचाने आए चार नए मॉडल्स; इतनी है कीमत

बता दें, नया AI ओवरव्यू फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिलने लगा है लेकिन सभी यूजर्स को यह फीचर मिलने में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें