Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to unsend an email on Gmail easily change these settings now

गलती से भेज दिया कोई ईमेल? खास Gmail फीचर के साथ कर सकते हैं Unsend

अगर आपने ईमेल में कोई गलती कर दी है या फिर उसमें अटैचमेंट लगाना भूल गए हैं तो फौरन इसे सुधारा जा सकता है। गूगल की ईमेल सेवा Gmail में यूजर्स को खास Undo Send फीचर मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 11:18 AM
share Share

किसी तरह का प्रोफेशनल ईमेल भेजना हो या फिर जॉब ऐप्लिकेशन भेज रहे हों, आप कई बार जल्दबाजी में कोई टाइपिंग मिस्टेक हो जाती है या फिर आप फाइल्स अटैच करना भूल जाते हैं। ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि खास Gmail फीचर के चलते आप किसी ऐसे ईमेल को सेंड होने से रोक सकते हैं। यूजर्स को Send बटन पर क्लिक करने के बाद सीमित समय के अंदर ईमेल अनसेंड करने का ऑप्शन मिलता है।

ईमेल्स में टाइपिंग से जुड़ी गलतियां या गलत अटैचमेंट जैसी परेशानियों का सामना ढेरों यूजर्स रोजाना करते हैं। प्रोफेशनल्स ईमेल्स में इस तरह की गलतियां भारी पड़ सकती हैं और इनका असर आपकी रेप्युटेशन पर पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में Gmail में का Undo Send फीचर आपके काम आ सकता है और इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा। आइए जानते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:बदल जाएगा Google Search का तरीका, भारत में मिलने लगा AI ओवरव्यू फीचर

Gmail सेटिंग्स में करने होंगे ये बदलाव

- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल डिवाइस में Gmail ओपेन करना होगा।

- इसके बाद आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक या टैप करने के बाद Settings विकल्प में जाना होगा।

- अब आपको All Settings में जाने के बाद Unsend Email का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

- यहां आपको वह टाइम लिमिट चुननी होगी, जिसके अंदर आपको भेजा गया ईमेल अनसेंड करने का विकल्प मिलेगा।

- आप 5 सेकेंड से लेकर 30 सेकेंड तक का कैंसिलेशन पीरियड चुन सकते हैं। आखिर में आपको Save Changes पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़े:इंसानों की तरह अब AI से होंगी बातें, इन फोन्स में मिलेगा Google Gemini Live

ऐसा करने के बाद जब भी आप कोई ईमेल भेजेंगे, स्क्रीन पर Undo का विकल्प दिखना शुरू हो जाएगा। आप तय किए गए वक्त के अंदर उस ईमेल को अनसेंड कर पाएंगे और उसे डिलीवर नहीं किया जाएगा। यानी कि जैसे ही आपको एहसास हो कि ईमेल में कोई गलती हो गई है, फौरन Unsend या Undo पर टैप या क्लिक कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें