Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to play virtual holi with the help of AR pichkari lens in Snapchat

वर्चुअल होली खेलने में आएगा मजा, AR Pichkari लेंस से ऐसे बिखेरें ढेर सारे रंग

लोकप्रिय चैटिंग ऐप Snapchat में एक मजेदार लेंस होली के त्योहार से पहले शामिल किया गया है। इस AR Pichkari लेंस का इस्तेमाल बेहद आसानी से और मजेदार तरीके से किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Sat, 23 March 2024 06:00 PM
share Share

होली के त्योहार से पहले लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Snapchat नए एक मजेदार फीचर को इसका हिस्सा बनाया है। यूजर्स को Snapchat में एक नया फिल्टर या लेंस AR Pichkari नाम से दिया गया है। इसकी मदद से बिना चेहरे पर या कपड़ों पर रंग लगाए, वर्चअल होली खेली जा सकेगी। कंपनी ने बताया है कि इस लेंस को Ronin Labs ने तैयार किया है।

AR Pichkari लेंस के जरिए दोस्तों पर वर्चु्अल तरीके से रंग बिखेरे जा सकते हैं और उनके साथ होली खेली जा सकती है। इसके लिए आपको लेंस ओपेन करने के बाद फोन का कैमरा दोस्त के चेहरे पर पॉइंट करना होगा। ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर काउंटडाउन शुरू होगा और कुछ देर बाद स्क्रीन पर दिखने वाली पिचकारी से रंग-बिरंगा पानी निकलने लगेगा।

ये भी पढ़ें:अगर आपका फोन भी 'खेल ले होली' तो बिना वक्त गंवाए करें ये 3 काम

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

- सबसे पहले Snapchat को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और फिर ऐप ओपेन करें।

- इसके बाद स्क्रीन पर बीच में दिखने वाले कैमरा ऑप्शन पर टैप करना होगा।

- यहां स्वाइप करने के बाद आप नए लेंस का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर यह लेंस ना मिले तो इसका नाम लिखकर सर्च भी किया जा सकता है।

- इसके बाद कैमरा किसी के चेहरे की ओर पॉइंट करना होगा।

- आखिर में वर्चु्अल वाटर गन से दोस्तों पर कलर बिखरता हुआ दिखने लगेगा। थोड़ी देर में स्क्रीन पर 'होली है' लिखा नजर आएगा।

- यह वीडियो रिकॉर्ड कर या फिर रंग भरी फोटोज क्लिक कर आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर करें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से चैटिंग, Meta AI से पूछ सकेंगे सवाल

बता दें, लोकप्रिय ऐप ने पिछले महीने पैरेंट्स को बेहतर नियंत्रण देते हुए इनहैंस्ड पैरेंटल कंट्रोल फीचर को इसका हिस्सा बनाया है। इस फीचर के साथ पैरेंट्स तय कर सकते हैं कि बच्चे ऐप पर क्या कर रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें