Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़do these three things immediately to save your smartphones from water damage during holi celebrations

अगर आपका फोन भी 'खेल ले होली' तो बिना वक्त गंवाए फौरन करें ये 3 काम

होली खेलने के दौरान अगर किसी वजह से आपका स्मार्टफोन रंग में भीग जाता है तो बिना देरी किए आपको तीन काम करने चाहिए। इनमें देरी करने पर भारी नुकसान हो सकता है और फोन वाटर डैमेज का शिकार बन सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 20 March 2024 05:38 PM
share Share

रंगों का त्योहार होली बस कुछ दिनों बाद आ रहा है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। होली में एक बड़ी दिक्कत यह होती है कि अच्छी फोटोज भी क्लिक करनी हैं लेकिन फोन को भीगने से भी बचाना है। इसके लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं लेकिन वे हमेशा काफी हों, ऐसा जरूरी नहीं है। अगर किसी वजह से आपके साथ आपका फोन भी होली खेल ले, तो फौरन नीचे बताए गए तीन काम करने होंगे।

फौरन स्विच ऑफ कर दें फोन

जैसी ही आपका फोन भीगे, बिना देरी किए फौरन इसे स्विच ऑफ कर दें। दरअसल, फोन के ऑन रहने की स्थिति में नमी या पानी अंदर पहुंचने पर इसके मदरबोर्ड और अंदरूनी कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा फोन को चार्ज करने या फिर इसके पोर्ट्स में कुछ भी प्लग करने की कोशिश बिल्कुल ना करें। ऐसा करने की स्थिति में पानी बाहर नहीं निकल सकेगा।

ये भी पढ़ें:पुराने फोन या टैबलेट को बनाएं स्मार्ट फोटोफ्रेम, हर कोई देखते ही कह उठेगा 'वाह'

सिम कार्ड और कवर निकाल दें

फोन के जितने भी पार्ट खोले या निकाले जा सकते हैं, उन्हें अलग कर दें। अगर आपने फोन पर कोई केस या कवर लगा रखा था तो उसे भी फौरन हटा दें। इस तरह फोन को सूखने में सबसे कम वक्त लगेगा। इसके अलावा SIM कार्ड ट्रे निकाल दें। आपको सिम कार्ड और माइक्रोSD कार्ड भी निकालकर अलग से सुखा लेने चाहिए। आखिर में फोन को किसी कॉटन के कपड़े से टैप करें। ध्यान रहे कि आपको फोन रगड़ना या पोंछना नहीं है क्योंकि ऐसा करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:YouTube का बड़ा गिफ्ट, नहीं दिखेंगे बोरिंग ऐड, एकदम FREE हुई प्रीमियम मेंबरशिप

आखिर में करें सुखाने का इंतजाम

कुछ वक्त बाद आपको फोन के पोर्ट्स बंद करने के बाद इसे सूखे चावल के पैकेट या फिर सिलिका जेल के साथ रखना होगा। आपको बता दें, सिलिका जेल के पैकेट्स अक्सर आपको थरमस या फिर अन्य चीजें खरीदने पर उनमें मिल जाते हैं। ये नमी को सोखने का काम करते हैं। करीब 24 घंटे तक फोन को ऐसे रखने के बाद दोबारा ऑन करें और ठीक से काम करने की स्थिति में बिना किसी रिपेयर के इस्तेमाल कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें