अगर आपका फोन भी 'खेल ले होली' तो बिना वक्त गंवाए फौरन करें ये 3 काम
होली खेलने के दौरान अगर किसी वजह से आपका स्मार्टफोन रंग में भीग जाता है तो बिना देरी किए आपको तीन काम करने चाहिए। इनमें देरी करने पर भारी नुकसान हो सकता है और फोन वाटर डैमेज का शिकार बन सकता है।
रंगों का त्योहार होली बस कुछ दिनों बाद आ रहा है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। होली में एक बड़ी दिक्कत यह होती है कि अच्छी फोटोज भी क्लिक करनी हैं लेकिन फोन को भीगने से भी बचाना है। इसके लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं लेकिन वे हमेशा काफी हों, ऐसा जरूरी नहीं है। अगर किसी वजह से आपके साथ आपका फोन भी होली खेल ले, तो फौरन नीचे बताए गए तीन काम करने होंगे।
फौरन स्विच ऑफ कर दें फोन
जैसी ही आपका फोन भीगे, बिना देरी किए फौरन इसे स्विच ऑफ कर दें। दरअसल, फोन के ऑन रहने की स्थिति में नमी या पानी अंदर पहुंचने पर इसके मदरबोर्ड और अंदरूनी कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा फोन को चार्ज करने या फिर इसके पोर्ट्स में कुछ भी प्लग करने की कोशिश बिल्कुल ना करें। ऐसा करने की स्थिति में पानी बाहर नहीं निकल सकेगा।
सिम कार्ड और कवर निकाल दें
फोन के जितने भी पार्ट खोले या निकाले जा सकते हैं, उन्हें अलग कर दें। अगर आपने फोन पर कोई केस या कवर लगा रखा था तो उसे भी फौरन हटा दें। इस तरह फोन को सूखने में सबसे कम वक्त लगेगा। इसके अलावा SIM कार्ड ट्रे निकाल दें। आपको सिम कार्ड और माइक्रोSD कार्ड भी निकालकर अलग से सुखा लेने चाहिए। आखिर में फोन को किसी कॉटन के कपड़े से टैप करें। ध्यान रहे कि आपको फोन रगड़ना या पोंछना नहीं है क्योंकि ऐसा करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आखिर में करें सुखाने का इंतजाम
कुछ वक्त बाद आपको फोन के पोर्ट्स बंद करने के बाद इसे सूखे चावल के पैकेट या फिर सिलिका जेल के साथ रखना होगा। आपको बता दें, सिलिका जेल के पैकेट्स अक्सर आपको थरमस या फिर अन्य चीजें खरीदने पर उनमें मिल जाते हैं। ये नमी को सोखने का काम करते हैं। करीब 24 घंटे तक फोन को ऐसे रखने के बाद दोबारा ऑन करें और ठीक से काम करने की स्थिति में बिना किसी रिपेयर के इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।