Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp now allowing users to lock their personal chats with linked devices too

मजा आ गया, अब दूर से लॉक करें अपने पर्सनल WhatsApp चैट; लीक होने का डर नहीं

मेटा की ओनरशिप वाले लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को लिंक्ड डिवाइस के जरिए भी पर्सनल चैट लॉक करने का विकल्प मिलने लगेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 17 May 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और पर्सनल चैट्स की प्राइवेसी और सुरक्षा उनके लिए बड़ा मुद्दा है। मेटा की ओनरशिप वाला ऐप बीते दिनों यूजर्स के लिए लिंक्ड डिवाइस फीचर लेकर आया था, जिसके जरिए वे कई डिवाइसेज से अपना अकाउंट और चैट ऐक्सेस कर सकते हैं। अब इन लिक्ड डिवाइसेज के जरिए चैट्स लॉक करने का आसान विकल्प दिया जा रहा है।

चैट लॉक फीचर के जरिए यूजर्स को उनके चैट्स पर पिन के जरिए लॉक लगाने का विकल्प दिया गया था। अब लिंक्ड डिवाइस से चैट लॉक करने का विकल्प यूजर्स को मिलने लगा है लेकिन यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में टेस्टिंग के बाद इसका फायदा स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें:वाह! बदलने जा रहा है WhatsApp कॉलिंग का तरीका, आ रहा है यह मजेदार फीचर

बीटा वर्जन में मिलने लगा नया फीचर

वॉट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि नए फीचर का फायदा WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 अपडेट के जरिए दिया जा रहा है। अब लिंक्ड डिवाइसेज के लिए भी चैट लॉक फीचर इस्तेमाल किया जा सकेगा और बिना प्राइमरी डिवाइस के पर्सनल चैट एकदम सुरक्षित हो सकेंगे। पिछले दिनों इस फीचर के डिवेलपमेंट की जानकारी सामने आई थी।

रिपोर्ट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि यूजर्स अपने किसी लिंक्ड डिवाइस से भी चैट्स सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आप चैट के लिए सीक्रेट कोड सेटअप करना चाहते हैं तो उसे लॉक करने का विकल्प मिलेगा। एक बार कोड के जरिए प्रोटेक्ट करने के बाद चैट को चैट लिस्ट से गायब कर दिया जाएगा। आखिर में कोड के जरिए ये ये चैट ऐक्सेस किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रिक: दोस्त के साथ देखना चाहते हैं वीडियो या मूवी? अब WhatsApp कॉल पर बन जाएगा

आपको बता दें, नया फीचर अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स को ही दिया जा रहा है और बीटा टेस्टिंग के बाद सभी के लिए रोलआउट होगा। ध्यान रहे कि एक ही पासकोड सभी लिंक्ड डिवाइसेज के लिए भी काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें