नहीं करना होगा इंतजार, जिसके लिए स्टेटस लगाया उसे फट से दिखेगा; नया WhatsApp फीचर
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को जल्द एक नया फीचर मिलने लगेगा, जिसके जरिए स्टेटस अपडेट्स में किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन किया जा सकेगा। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।
वॉट्सऐप यूजर्स को मेसेजिंग ऐप में 24 घंटे के लिए स्टेटस अपडेट करने का विकल्प मिलता है। कई बार यूजर्स किसी खास शख्स के लिए स्टेटल लगाते हैं और इंतजार करते हैं कि कब वह स्टेटस देखेगा। ऐप में एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है, जिससे साथ यह इंतजार नहीं करना होगा और स्टेटस में किसी खास को मेंशन किया जा सकेगा।
प्लेटफॉर्म लंबे वक्त से इस फीचर पर काम कर रहा था और अब इसे बीटा वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा। नए फीचर के साथ यूजर्स को स्टेटस अपडेट में किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन या टैग करने का विकल्प दिया गया है। जिस यूजर को स्टेटस में मेंशन किया जाएगा, उसे इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए भी मिल जाएगी।
Status Mention है नए फीचर का नाम
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म में मिलने वाले फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि नया फीचर WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा अपडेट का हिस्सा बनाया गया है। यह फीचर बीटा टेस्टर्स को उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किसी यूजर को स्टेटस में मेंशन करने का विकल्प देता है और इसक नाम Status Mention सामने आया है।
जैसे ही किसी कॉन्टैक्ट को स्टेटस में मेंशन किया जाएगा, उसे ठीक वैसा ही नोटिफिकेशन मिलेगा जैसा कोई मेसेज आने पर मिलेगा। इस तरह ना तो उन्हें बाकी स्टेटस देखने की जरूरत होगी और ना ही स्टेटस लगाने वालों को इंतजार करना होगा कि कोई खास शख्स यह स्टेटस देखे।
अगले कुछ सप्ताह में मिलेगा अपडेट
फिलहाल केवल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्टर्स को इस फीचर का ऐक्सेस दिया गया है और इसे बीटा टेस्टिंग के बाद ही स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में सभी यूजर्स को कुछ सप्ताह इंतजार करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।