पुराने फोन से हो गए बोर? इन 5 तरीकों से करें कस्टमाइज, मिलेगा नए जैसा फील
अगर आप चाहें तो आसानी से अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से नए जैसा लुक और फील ले सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स और पर्सनलाइजेशन से जुड़े कुछ बदलाव करने होंगे। कम इन कस्टमाइजेशंस की लिस्ट लेकर आए हैं।
पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एक जैसे लेआउट और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस से बोर हो गए हैं तो उसे कस्टमाइज करते हुए एकदम नए जैसा फील लिया जा सकता है। आप सेटिंग्स और पर्सनलाइजेशन से जुड़े बदलाव करते हुए अपने फोन का पूरा लुक और फील बदल सकते हैं। आइए बताएं कि किस तरह के कस्टमाइजेशंस आपकी मदद करेंगे और पुराने फोन यूज करने में आपको फिर से कैसे मजा आने लगेगा।
फटाफट बदलें होम-स्क्रीन का लेआउट
अपने फोन की होम-स्क्रीन पर दिख रहे आइकन्स और उनकी पोजीशन में बदलाव करें। आप उन ऐप्स को स्क्रीन पर रखें, जिनका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसके अलावा ऐप्स की पोजीशन भी इसी आधार पर तय करें, जिससे उन्हें ओपेन करने में आसानी हो। इस तरह होम-स्क्रीन का लेआउट कभी भी बदला जा सकता है।
कस्टम लॉन्चर ऐप्स कर सकते हैं इंस्टॉल
आप एंड्रॉयड फोन के लिए तरह-तरह के कस्टम लॉन्चर्स प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Go Launcher से लेकर Nova Launcher तक आसानी से पूरे फोन का लुक और फील बदल देते हैं। साथ ही इनमें नए कस्टमाइजेशन विकल्प और फीचर्स भी मिलते हैं।
थीम और वॉलपेपर बदल सकते हैं आप
फोन को नया लुक और फील देने के लिए जो काम आप सबसे आसानी से कर सकते हैं, वह है उसकी थीम और वॉलपेपर में बदलाव। ज्यादातर डिवाइसेज में थीम्स बदलने का विकल्प बाय-डिफॉल्ट पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स में मिलता है तो वहीं बाकी डिवाइसेज के लिए आप प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो फोन के फॉन्ट्स भी बदल सकते हैं।
विजेट्स की मदद से मिलेगी जानकारी
एंड्रॉयड यूजर्स को विजेट्स की मदद से जानकारी स्क्रीन पर देखने का विकल्प मिलता है। आप होम-स्क्रीन पर ही ढेर सारे विजेट्स लगा सकते हैं, जिससे स्क्रीन का लेआउट नया हो जाएगा और फंक्शनैलिटी भी बेहतर मिलेगी। आप वेदर अपडेट्स से लेकर कैलेंडर इवेंट्स या फिर रिसेंट मेसेजेस जैसे विजेट्स लगा सकते हैं।
कस्टम रिंगटोन और नोटिफिकेशन टोन्स
आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग-अलग रिंगटोन या फिर नोटिफिकेशंस टोन्स लगा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि फोन को हाथ लगाए बिना या स्क्रीन देखे बगैर आपको पता चल जाएगा कि किसका कॉल आ रहा है या फिर मेसेज आया है। चुनिंदा लोगों के लिए कस्टम रिंगटोन और नोटिफिकेशंस टोन्स आपको तुरंत लगानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।